धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी में अनशनरत छात्रों की हालत बिगड़ी : कुलपति को हटाने की मांग लेकर छात्र-छात्रएं अड़े
अनशन खत्म कराने यूनिवर्सिटी बंद करने का फरमान

जबलपुर धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (डीएलयू) में पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर बैठे हड़ताली छात्र छात्राओं द्वारा अनशन शुरू कर दिया गया है | छात्रों की मांग है की कुलपति को हटाया जाए एवं उनकी मांगें मानी जाए , परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांग मानने के बजाय अब सख्ती पर उतर आया है | विवि प्रशासन ने अकादमिक भवन खाली करने सहित यूनिवर्सिटी बंद करने और ऑनलाइन क्लास जारी रखने का फरमान जारी किया है। डीएलयू कुलपति प्रो. वी नागराज को हटाने की मांग लेकर 11वें दिन भी अनशन जारी रहा | मूलभूत सुविधाओं से लेकर कैम्पस में व्याप्त अनियमितताओं और खुद की बिल्डिंग बनाने के नाम पर चल रही लेटलतीफी से छात्र-छात्राएं उद्धेलित हैं | वहीँ भूख हड़ताल कर रहे जत्थे में शामिल 3 छात्रओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में इलाजरत किया गया है। छात्र-छात्रएं अपनी मांगों पर अड़ हुए हैं। वहीं छात्र छात्राओं का आरोप है कि भूख हड़ताल के बाद हालत बिगड़ने पर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे छात्र छात्राओं से फीस की मांग की जा रही है |
भवन में प्रवेश पर प्रतिबंध
इधर कुलसचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार भवन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके बाद नोटिस देकर सभी को बाहर किया जा रहा है। वही विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों के आंदोलन को देखते हुए विश्वविद्यालय को बंद किया गया है इस दौरान हॉस्टल और मेष चालू रहेंगे छात्र-छात्राएं चाहे तो पुस्तकालय के पुराने भवन में अपना विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं ,परंतु मुख्य भवन में किसी को भी अनुमति नहीं मिलेगी | अनशन रथ छात्र छात्राओं का आरोप है की यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अनाधिकृत तौर पर अनशन समाप्त करने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा है | विद्यार्थियों ने जब बात नहीं मानी तो पुलिस बुलाकर उठाने की बात कही गई। इस दौरान कई विद्यार्थियों के साथ बहस भी हुई। वही इस हड़ताल को देखते हुए हड़ताली स्टूडेंट्स से मिलने बिना सुरक्षा के दो पहिया वाहन में हाईकोर्ट जज पहुंचे और उनकी पीड़ा सुनी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आंदोलन कर रहे स्टूडेंट अपनी बात रख चुके हैं।
धर्मशास्त्र यूनिवर्सिटी के बारे में विदित है कि यह एक उच्च स्तर की लॉ यूनिवर्सिटी है जिसमें चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर पर की जाती है इसमें एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया बहुत कठिन होती है |