कोरोना वायरस से हो जाएं सावधान, सिर्फ सांस ही नहीं मस्तिष्क को भी पहुंचाता है नुकसान
Coronavirus: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक एक करोड़ 30 लाख 34 हजार 955 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 5 लाख 71 हजार 518 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं अब एक रिसर्च में सामने आया है कि कोरोना वायरस सिर्फ सांस में ही नहीं मस्तिष्क पर भी गहरा असर डालता है.
यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन की रिपोर्ट से पता चलता है कि ऐसे मरीजों में बड़बड़ाने, स्ट्रोक तथा नसों के क्षतिग्रस्त होने से तकलीफ अनुमान से ज्यादा है. शोध में न्यूरोलॉजिस्ट का कहना है कि कोरोना महामारी में मस्तिष्क में सूजन वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि ऐसा आमतौर पर वायरल इंफेक्शन में देखने को मिलता है.
नेशनल हॉस्पिटल फॉर न्यूरोलॉजी एंड न्यूरोसर्जरी इन लंदन में इलाज कराने आए 43 संक्रमित मरीजों पर अध्ययन करने पर शोधकर्ताओं ने दावा किया कि मरीजों में सांस संबंधी कोई तकलीफ नहीं दिखी जो कोरोना से जुड़ी हो. दावा किया गया कि दस मरीजों के मस्तिष्क में अस्थायी तकलीफ देखने को मिली. इनमें बड़बड़ाने की आदत थी.
दूसरी तरफ आठ मरीज ऐसे थे, जिनको स्ट्रोक हुआ था तथा आठ मजीरों की नसें क्षतिग्रस्त हुई थीं. इसके अलावा बारह अन्य मरीजों के मस्तिष्क में सूजन थी. नौ मरीजों में एक्यूट डिससेमिनेटेड इन्सेफ्लोमाइलाइटिस था. आम दिनों में इस तरह के मामले महीने में एक मिलते हैं. हालांकि कोरोना महामारी के बीच हर सप्ताह ऐसा रोगी मिल रहा है.