नगर निगम की बजट बैठक में बीजेपी कार्यालय की जमीन को लेकर उठे सवाल

♦ विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन /
जबलपुर नगर निगम के पंडित भवानी प्रसाद सभाकक्ष में बजट पर चर्चा के लिए की गई बैठक आरोप प्रत्यारोप का द्वार जारी रहा। इस बैठक में महापौर ने शहर के हित को लेकर विभिन्न प्रस्ताव रखें। शुरुआत में ही शहर में चार नए फायर स्टेशन खोलने की बात कही उन्होंने कहा कि शहर निरंतर बढ़ रहा है,ऐसे में हमारा प्रयास है कि शहर के किसी भी कोने में यदि कोई अग्नि दुर्घटना होती है तो पांच मिनट के अंदर वहां फायर ब्रिगेड पहुंच जाए। इसके अलावा उन्होंने जल्द ही शहर को भिखारी से निजात दिलाने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे भिक्षावृत्ति के कामों में लिप्त हैं,उनके पढ़ने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो कि पढ़े लिखे होने के बाद भी भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन करते हैं, उन्हें नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि जीवन स्तर सुधर सके। चर्चा के दौरान बीजेपी कार्यालय को लेकर भी बवाल हो गया। कांग्रेस पार्षद संतोष पंडा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यालय के सिर्फ 10 हजार वर्गफीट जगह आवंटित थी लेकिन पार्टी ने 40 हजार वर्गफीट पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद भाजपा पार्षदों ने हंगामा करते हुए उनकी बात को निराधार बताया। मेयर ने भी कार्यालय का निर्माण पूरी तरह वैध तरीके से होने का हवाला दिया।
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने सत्ता पक्ष द्वारा बताए गए प्रस्ताव पर तार्किक विरोध किया। उन्होंने निगम की वित्तीय स्थिति को देखते हुए सत्य सामने लाने को कहा। उनका कहना है कि जो प्रस्ताव वास्तविकता से हटकर हैं उनका जोरदार विरोध किया जाएगा। वही कांग्रेस पार्षद संतोष दुबे ने मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू पर झूठ बोलने का आरोप लगा दिया। उन्होंने एक-एक कर मेयर की कई बातों को झूठा बताया। उनकी बात खत्म होने के बाद मेयर ने भी उनके एक-एक आरोप का जवाब दिया।
महापौर ने कहा विकास कार्यों के लिए उन्होंने दो टूक कहा कि नगर निगम के पास धन की कोई कमी नहीं है।