जबलपुर : बाइक सवार की दर्दनाक मौत सिर के ऊपर से निकला हाईवा

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
सिहोरा के बीचों- बीच बेलगाम हाईवा और ट्रकों की रफ्तार से सिहोरा एवं आसपास के क्षेत्रों में इनसे लगातार दर्दनाक घटनाएं हो रही हैं जबकि इन हादसों को अंकुश लगाने या कम करने में प्रशाशन पूरी तरह नकाम नजर आ रहा है, गुरुवार की सुबह साढ़े 11 बजे के करीब किसी काम से पन्ना जिला निवासी युवक खितौला आया था जो बेलगाम हाईवा की चपेट में आ गया जिसमें युवक के सिर के ऊपर से चौदह चके का ट्रक निकल गया, जिसमे युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
खितौला थाना के फाटक के आगे मझगवां रोड में नगर के बीचों- बीच किसी काम से खितौला अपनी बाइक से आये राहुल कोरी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे मे युवक क़ा सिर पूरी तरह से फुट कर सड़क में बिखर गया था। इस हृदयविदारक हादसे देखने वाले देखकर ही नजरें बचा रहे थे। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
ज्ञात हो कि इसके पहले भी बेलगाम हाईवा की टक्कर से बाहर मजदूरी करने जा रहे लोडिंग ऑटो को फ़नवानी के पास पीछे से टक्कर मारकर ऑटो को घसीटते हुए हाईवा ले गया था जिसमे सात लोगों की मौत हुई थी, अभी जनवरी में ही खितौला फोरलेन बायपास में दो दवा कंपनी के एमआर को हाईवा करीब एक किमी घसीटते ले गया था जिसमे दोनो की मौत हो गई थी। जबकि यह घटना और भी वीभत्स थी। वहीं लोगो का कहना है कि इन हाईवा के चालकों द्वारा नशे में ही ड्राइवरी की जाती है और जल्दी चक्कर लगाने की होड़ में बेतरतीब सड़को पर दौड़ते हैं जो सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए यमराज बने हुए हैं।