जबलपुर– विगत समय गोसलपुर से अपह्रत किए गए रेत कारोबारी के जिस विकलांग बेटे को पुलिस सरगर्मी से तलाशती रही उसका कंकाल जंगल में मिला है। बताया जा रहा कि शंकरगढ़ गांव निवासी एक बुजुर्ग बकरियों को चराने धरमपुरा जंगल की तरफ गया था। वहां खदान के खोह वाली झाड़ियों पर उसकी नजर गई तो सन्न रह गया। वहां एक कंकाल पड़ा था। डर के मारे वो घर लौट आया। उसने गांव के लोगों से इसकी चर्चा की। रात तक इसकी चर्चा गोसलपुर पुलिस तक पहुंची।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस रात 11.30 बजे बुजुर्ग को लेकर मौके पर पहुंची। कंकाल देख पुलिस ने पहचान के लिए शंकरगढ़ कॉलोनी निवासी मलखान सिंह को बुलाया। भाई इंद्रपाल सिंह के साथ मौके पर पहुंचे मलखान सिंह ने कपड़ों व जूतों के आधार पर कंकाल की पहचान अगवा हुए बेटे राहुल सिंह के रूप में की। अपहरणकर्ताओं ने कुछ दिन पहले परिवार से 15 लाख की फिरौती मांगी थी। अगवा हुए युवक का कंकाल मिलने की खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय गोसलपुर पुलिस के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी पहंुचे ।
जानवरों ने नोच डाला शव
ऐसा माना जा रहा है कि जंगली जानवर शरीर का मांस नोच खाए होंगे। कंकाल को पीएम के लिए जबलपुर भिजवाया गया है। राहुल की इसी अप्रैल में शादी होने वाली थी। राहुल के दोस्तों के मुताबिक वह काफी सीधा था। कंकाल मिलने की खबर आधी रात को घर में पहुंची तो कोहराम मच गया। मां सदमें में बेहोश हो गई। दादा भी पोते की मौत की खबर सुनकर बदहवास हो गए। उसे किसने अगवा किया और किस रंजिश में हत्या की, अभी ये पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
Dailyhunt -: http://dhunt.in/sZRXf?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
newsinvestigation.tv