अस्पताल में एक्सपायरी डेट की दवाईयों पर बवाल, पुलिस के साथ ड्रग इंस्पेक्टर पहुंचे

♦ VILOK PATHAK
जबलपुर माढ़ोताल थाना अंतर्गत एक निजी अस्पताल में एक्सपायरी डेट की दवा मरीज के परिजनों को देने को लेकर विवाद हो गया| मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में एवं ड्रग इंस्पेक्टर को की| मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया की दो लोगों ने मुझे एक शिकायत दी है जिसमें यह बताया गया है कि उनके परिजनों को जो कि अस्पताल में भर्ती है के लिए दवा लेने अस्पताल के द्वारा संचालित दुकान में गए हुए थे| दुकान के संचालक द्वारा उन्हें जो दवा दी गई वह एक्सपायरी डेट की थी| शिकायत पर जांच हेतु दवा की दुकान का स्टॉक चेक किया गया वहां पर कोई भी दवा एक्सपायरी डेट की नहीं पाई गई| शिकायतकर्ता द्वारा जो दवा दी गई है उसे जप्त कर दुकान के सेल परचेस के रिकॉर्ड से मिलकर जांच की जा रही है| वहीं इस मामले में दवा दुकान के संचालक का कहना है कि यह दवा भूल से दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने दे दी है| यह दावा जिस बॉक्स में रखी थी वह एक्सपायरी डेट का बॉक्स है| दुकान के कर्मचारियों ने बिना देखे गलती से यह दवा ग्राहक को पकड़ा दी|वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के परिजनों से पूछताछ की है फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा पूरी जांच की जा रही है|
NEWS INVESTIGATION 51
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन 33-11