टॉप न्यूज़देश

लखनऊ- आलमबाग में अवैध टेंट गोदाम में लगी आग, झुलसने से दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश – लखनऊ के आलमबाग में स्थित पकरी के पुल के पास अवैध गद्दे के गोदाम में भीषण आग लग गयी. इस हादसे में दो बच्चों की आग में झुलसकर मौत हो गई. आपको बता दें कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे बेसमेंट में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आस-पड़ोस के लोग जबतक दौड़े गोदाम में आग फैल चुकी थी. दोनों बच्चे आग के बीच फंस गए थे. भीषण धुंआ फैल चुका था. लोगों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली.| घटना की सूचना पाकर  सीएफओ विजय कुमार सिंह, एफएसओ आलमबाग समेत कई अन्य फायर स्टेशनों के अफसर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. दमकल कर्मी अंदर घुसे और उन्होंने बच्चों को निकाला और सिविल अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.|

आपको बता दें कि आलमबाग के विराटनगर आजादनगर के निवासी आशुतोष सचिवालय कर्मी हैं. आशुतोष, मां शांति, पत्नी और बेटे के साथ घर के प्रथम तल पर रहते हैं. घर के बेसमेंट में क्षेत्र में रहने वाले चंद्र पाल सिंह का टेंट का गोदाम है. गोदाम की देखरेख के लिए मजदूर सनी, पत्नी खुशबू, बेटे शांतनू 4 वर्ष और ऋतिक डेढ़ वर्ष के साथ रहते हैं. | बताया जा रहा है कि घर में अवैध रूप से बेसमेंट में गोदाम बनाया गया था |

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close