अपराध समीक्षा बैठक में जबलपुर एसपी ने दिए कड़े निर्देश

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने पूर्व की मीटिंग में कार्यवाही के सम्बंध में दिये गये निर्देशों की समीक्षा कर उन पर होने वाली अपेक्षित कार्यवाही के सम्बंध में एक अपराध समीक्षा बैठक रखी। इसमे उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इन निर्देशों में प्रमुख तौर पर लंबित अपराध/चालान/मर्ग/शिकायत की विस्तार से समीक्षा करते हुये शीघ्र निरकरण हेतु आदेशित किया। इसके साथ ही स्थाई वारंटों की अलग से फाईल तैयार करने के साथ सभी पर ईनाम उद्घोषित कराने को कहा। सेह ही क्रिसमिस पर्व एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा पिकनिक स्पॉटों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगाये चाक चौबंद व्यवस्था करने के आदेश दिए।
इस बैठक में एडिशनल एसपी समर वर्मा,आनंद कलदगी, सूर्यकांत शर्मा, सोनाली दुबे के साथ जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।