महिला सरपंच को लोकायुक्त ने दबोचा, विधवा महिला से मांगी थी रिश्वत
मण्डला के निवास तहसील में एक घूसखोर महिला सरपंच को पति की मृत्यु हो जाने के बाद संबल योजना के लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पीड़िता श्रीमति चरखी बाईपति स्वर्गीय हरिलाल ग्राम जेवरा तहसील निवास जिला मंडला ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी जिसमे आगे कार्यवाही करते हुए दिनांक 25/5/2023 को आरोपी महिला सरपंच श्रीमती राजकुमारी बाई कुलस्ते ग्राम जेवरा तहसील निवास मंडला को आरोपी राजकुमारी को खुद के मकान में ₹20000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा हैं
घटना विवरण .
शासन के द्वारा विधवा महिलाओं के लिए संबल योजना प्रारंभ की गई है जिसमें पीड़ित महिला को ₹200000 एक मुश्त तथा ₹1000 प्रति माह पेंशन मिलेगी फरियादिय के पति की मृत्यु हो चुकी है संबल राशि का पैसा जल्दी दिलाने के नाम पर आरोपी राजकुमारी बाई कुलस्ते द्वारा ₹20000 की रिश्वत की मांग की जिसे ₹20000 लेते हुए आज दिनांक रंगे हाथों पकड़ा गया
ट्रैप दल में सुरेखा परमार उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक ,सुश्री रेखा प्रजापति ,निरीक्षक नरेश बहरा एवं अन्य टीम के सदस्य शामिल थे।