अपराधटॉप न्यूज़

राजस्थान के शातिर चोर मप्र के जबलपुर में फेरी वाले बनकर देते चोरी की घटना को अंजाम

सिहोरा/ जबलपुर- जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में घरों में सेंध लगाकर चोरी करना साथ ही झांसा देकर नकली जेवरों के बदले रुपये लेकर फरार होने वाले अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के 3 सदस्य हैं जिनसे चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 15 लाख रूपये के जप्त किये, ये सभी मूलतः राजस्थान के निवासी हैं इनपर किसी को शक न हो इसीलिये ये लोग या तो फेरी वाला या व्यापारी बनकर क्षेत्रों की रैकी करके चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। इन वारदातों में इन आरोपियों का साथ इनकी महिलाएं भी बखूबी निभाती हैं । जिनके टारगेट में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र ही रहते हैं । जिन्होंने मप्र के अन्य जिलों में भी वारदातें की हैं।

◆ ऐसे देते थे झांसा
थाना गोसलपुर में दिनॉक 2 जून को अनुराग सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी गोसलपुर ने शिकायत की थी कि वह सोने चांदी के ज्वेलरी का व्यवपार करता है। उसकी दुकान नैना ज्वेलर्स के नाम से गांधीग्राम मे स्थित हैं दिनांक 29 मई को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उसकी दुकान में एक पुरूष दो महिलाओं के साथ आया और बोला कि हम लोग राजस्थान के रहने वाले हैं प्लास्टिक की कुर्सी और टब सिहोरा और उससे लगे गांवों मे बेचते हैं मुझे प्लास्टिक का और माल उठाना हैं और पैसो की जरूरत हैं हमारे पास एक सोने का पनवा हैं जिसका वजन करीब 15 ग्राम हैं आप इसे रख कर 25 हजार रूपये दे दो हम फेरी लगाकर माल बेचकर कुछ दिनों मे इसे उठा लेंगे तब उसने उनके आधार कार्ड देखें उसमे पुरूष का नाम सुभाष पिता जुग्गूलाल और महिलाओं के नाम मायावती व गुड्डी बाई लेख था । आधारकार्ड से उनके चेहरे भी मिल रहे थें तब उसने मैने सुभाष नायक द्वारा दिये गये पनवे को तेजाब लगाकर चेक किया तो पहले वो सोना प्रतीत हुआ बाद मे वह उक्त पनवे को टंच कराने जबलपुर लेकर गया तो पता चला कि सोने की पतली परत मात्र उस पनवे मे निकली और अंदर से चांदी का था। तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई हैं तीनो की तलाश आस पास के क्षेत्रों मे की जो नही मिले । उसके साथ सुभाष नायक एवं महिला मायावती और गुड्डी ने नकली सोने का पनवा देकर 25 हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी की हैं। शिकायत पर राजस्थान के एक आदमी सुभाष नायक एंव उसके साथ की दो महिला मायवती एंव गुड्डी व्दारा सोने का पानी चढ़ा पनवा को असली सोने का पनवा बता कर नगद 25 हजार रूपए लेकर धोकाधड़ी करना पाये जाने पर धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

राजस्थान से आकर मप्र के कई जिलों में चोरी
पुलिस ने पतासाजी करते हुये गांधीग्राम बुढ़ागर मे दबिश देते हुये अनुराग सोनी के साथ धोकाधड़ी करने वाले ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान का रहने वाले सुभाष नायक पिता जुग्गा लाल नायक उम्र 45 साल अपनी पत्नी गुड्डी नायक पति सुभाष नायक उम्र 40 साल एंव रिश्ते की बहन मायावती नायक पति प्पपू राम नायक को पकड़ा तो तीनों ने पूंछतांछ करने पर अनुराग सोनी के साथ 25 हजार रूपए की धोकाधड़ी करना स्वीकार किए , तीनों को थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी तो ग्राम ब्यौहारी जिला शहडोल मे भी इसी तरह की धोकाधड़ी करना स्वीकार किया तथा आरोपी सुभाष नायक ने गोसलपुर अंतर्गत ग्राम गांधीग्राम मे 2 घरो मे एंव थाना सिहोरा क्षेत्र केे 3 घरो में, थाना खितौला थाना क्षेत्र केे 1 घर मे तथा थाना मझगंवा थाना क्षेत्र केे 3 घरो में चोरी करना स्वीकार किया।
केस नम्बर 1
थाना प्रभारी गोसलपुर अनिल मिश्रा, थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे , थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जे. मसराम, थाना प्रभारी मझगंवा श्री लोकमन अहिरवार के व्दारा अपने अपने थाना क्षेत्र के अपराधो मे आरोपी से बारीकी से पूंछतांछ करते हुये थाना गोसलपुर के अप.क्र. 215/22 धारा 420 ,34 भादवि मे नगद मे 25 हजार रूपए एंव अप.क्र. 268//22 धारा 457,380 भादवि मे 3 नग सोने की अंगूठी , एक नग मंगलसूत्र , एक सोने का हार ,चार जोड़ी मोटी वाली चांदी की पायल , 08 नग चांदी की बच्चो वाली चूड़ी , व दो छोटी पायल व अप.क्र. 179/23 धारा 457 ,380 मे सोने के करीब 20 नग हाय , 08 नग सोने की लाख की चूड़ी , एक सोने की लाकेट वाली चेन , एक सोने की पंचाली , व एक सोने का लाकेट बरामद किए गए ।
◆ केस नम्बर 2
इसी प्रकार थाना सिहोरा के अपराध क्र. 10/2023 धारा 457 ,380 भादवि मे एक सोने का हार , एक अंगूठी , दो नग झुमकी , एक जोड़ी चांदी की पायल , एक चांदी की करधन , अप.क्र. 392/22 धारा 457,380 भादवि मे चांदी के जेवरात व अप.क्र. 34/2023 धारा 457,380 भादवि मे एक कर डोरा एक हाय , संतान साते की चूड़िया व एक जोड़ी पायल व चूड़ीया जप्त की गयी ।
केस नम्बर 3
इसी प्रकार थाना खितौला के अपराध क्र. 105/ 2023 धारा 457,380 भादवि मे सोने की चैन ,एक अंगूठी तथा थाना मझगंवा के अप.क्र. 222/23 धारा 457 , 380 भादवि में सोने की 1 चैन , एक झुमकी , एक सोने की पंचाली , एक सोने की लौंग ,एक सोने का पैंडल , एक मनचली एक चांदी का डोरा ,एक नग पायल व एक जोड़ी बिछिया एवं अपराध क्रमांक 223/23 धारा 457, 380 भादवि मे सोने का 1 लाकेट, एक चांदी का डोरा एक पायल ,संतान साते की चूड़ी , व चांदी की बिछिया तथा अपराध 224/23 धारा 457 , 380 भादवि में सोने का हाय ,चार सोने की लौंग , एक चांदी का डोरा व पायल जप्त किये गये है।
पकड़े गए आरोपियों में सभी राजस्थान के

थाना गोसलपुर, सिहोरा, खितौला, एवं मझगवॉ में गिरफ्तार आरोपी:-
1-सुभाष नायक पिता जुग्गा लाल नायक उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान
2-गुड्डी नायक पति सुभाष नायक उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान
3-श्रीमति मायावती नायक पति पप्पू राम नायक वर्ष 50 निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close