जबलपुर में मुख्यमंत्री का रोड शो …शुरू की सु-राज कॉलोनी योजना… एमपी की 2792 कॉलोनी अब वैध
NEWS INVESTIGATION / VILOK PATHAK
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो हुआ| उन्होंने जबलपुर से प्रदेश में सुराज कॉलोनी योजना का शुभारंभ किया| मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध कालोनियों के वैध होने के बाद वहां सभी प्रकार की परमिशन दी जा सकती है |उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |जबलपुर आने के पहले शिवराज सिंह चौहान कटंगी और पोंडी गए जहां महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक मां बहनों के दुख दर्द दूर नहीं करूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा |मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिल पाया उन्हें सीएम जन आवास योजना के तहत घर दिया जाएगा| इसके बाद मुख्यमंत्री ने बहनों से राखी बनवाई |जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शीतला माता मंदिर की पूजा अर्चना के बाद जनदर्शन यात्रा का शुभारंभ किया | यह रोड शो उत्तर मध्य विधानसभा और पूर्व विधानसभा में था |उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद राकेश सिंह शामिल थे |मुख्यमंत्री का रोड शो घमापुर चौक बेलबाग भर्तीपुर होते हुए मालवीय चौक के बाद गोल बाजार पहुंचा| जहां पर मुख्यमंत्री ने संबोधित किया | रोड शो के दौरान रास्ते में कई जगह मंचों से स्वागत किया गया |उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित रोड शो जिन विधानसभा से निकला है वह कांग्रेस के कब्जे में है |उत्तर मध्य विधानसभा एवं पूर्व विधानसभा मैं इस समय कांग्रेस के विधायक हैं |मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्हें काले झंडे दिखाने को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया |