अपराध

परिजनों का शादी से इंकार, प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी गंभीर

News Investigation "The Real Truth Finder"

न्यूज़ इंवेस्टिगेशन

जबलपुर/ देर शाम को प्रेमी जोड़े ने सल्फास की गोलियां निगल कर आत्महत्या करने सोची जिसमे प्रेमिका की कुछ ही देर बाद अस्पताल में मौत हो गई जबकि प्रेमी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक युवक युवती की शादी को परिजन अनुमति नही दे रहे थे जिसके चलते दोनो ने साथ मरने की सोची और जहर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया ।

सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम दिनारी खमरिया में मंगलवार की देर शाम एक खंडहरनुमा मकान में जाकर प्रेमी जोड़े ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया । जिसमें युवती संगीता पटेल की मौत हो गई जबकि सिहोरा के सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद युवक करण पटेल पिता दशाराम को गंभीर स्थिति में जबलपुर रेफर किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संगीता पटेल उम्र 19 वर्ष ग्राम सिंदुरसी बहोरीबंद जिला कटनी निवासी थी जिसकी जहर खाने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई जबकि दिनारी खमरिया थाना सिहोरा निवासी करण पटेल 19वर्ष पिता दशाराम को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया, युवक और युवती दोनों का एक दूसरे पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था, परंतु लड़की के परिजनों ने इस रिश्ते का विरोध शादी करने से इनकार किया था। जिस वजह से आज दोनों ने दिनारी खम्हरिया में खंडहर वाले मकान में जाकर सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की । जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close