
भिंड पुलिस ने गोरमी तिराहे से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए हथियार तस्कर से पुलिस ने 15 पिस्टल 15 मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किए हैं। मामले की जानकारी मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित करके भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह द्वारा दी गई है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मेहगांव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियारों की एक खेप लेकर एक हथियार तस्कर गोरमी तिराहे पर स्थित एक जूस की दुकान पर खड़ा है। इसी सूचना पर से पुलिस ने गोरमी तिराहे पर स्थित जूस की दुकान पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए संदेही को पकड़ लिया। पकड़े गए संदेही की तलाशी लेने पर उसके बैग से 15 पिस्टल 15 मैगजीन और 10 कारतूस मिले। मेहगांव थाना पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए शख्स ने अपना नाम वीरपाल सिंह निवासी खरगोन बताया। पुलिस ने वीरपाल सिंह को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। भिंड एसपी ने बताया कि वीरपाल सिंह पर इससे पहले भी इंदौर समेत अन्य जिलों में हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं। पकड़ी गई पिस्टलो की कीमत ₹450000 बताई गई है। भिंड एसपी का कहना है कि वह आरोपी से पूछताछ करके यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर वह भिंड में हथियारों की डिलीवरी किसे देने आया था और वह अब तक कहां-कहां हथियार सप्लाई कर चुका है।