अपराधटॉप न्यूज़

राज्य सायबर सेल के जबलपुर ज़ोन ने लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय आरोपी को किया गिरफ्तार…

आवेदक के मोबाइल पर अज्ञात जालसाज द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग / डीमैट अकाउंट खोलने व शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर की गई थी ठगी ...

जबलपुर / अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल मुख्यालय भोपाल श्री योगेश देशमुख द्वारा सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये गये हैं इसी तारतम्य मे शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने और ऑनलाइन टेडिंग अकाउंट खोलने के नाम पर ठगी करने के संबंध मे स्टेट सायबर सेल जबलपुर मे शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर स्टेट सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल जबलपुर श्री लोकेश सिन्हा ने बताया कि थाना राज्य सायबर सेल के अपराध क्रमांक 09/2022 धारा 419,420,120बी भादंवि व 66 डी आई.टी. एक्ट की कायमी आवेदक हिमांशु शर्मा निवासी तिलवारा जबलपुर की शिकायत जांच पर से की गई जिसमे आवेदक द्वारा बताया गया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात कॉलर का फोन आया जिसने आवेदक को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने और ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का झासा देकर 7,00,000/- रुपये की ठगी की गई है ।
प्रकरण की विवेचना निरीक्षक विपिन ताम्रकार द्वारा की जाकर संकलित साक्ष्यों एवं तकनीकी विवेचना के आधार पर प्रकरण मे फरियादी हिमांशु शर्मा के द्वारा बताये अनुसार जिन फोन नंबरों के माध्यम से फरियादी के साथ बातचीत कर घटना घटित की गई थी उन पर सघन जांच की गई….

◆ प्रकरण के आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ।

संबंध मे जानकारी एकत्र की गई तो ज्ञात हुआ कि आरोपीगण जिला सांबरकांठा गुजरात मे रहकर उक्त घटना को अंजाम दे रहे थे साथ ही प्रकरण मे उपयोग किये गये बैंक खातें एवं यूपीआई आईडी भी जिला साबरकांठा, बडनगर , प्रांतिज के होना पाये गये । एकत्र किये गये साक्ष्य के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय स्टेट सायबर सेल की अनुमति एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर श्री राजेश मालवीय के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये जबलपुर से एक पुलिस टीम जिसमे निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उपनिरीक्षक हेमन्त पाठक, प्र.आर. हरिओम शुक्ला, आरक्षक आलोक चौबे एवं आरक्षक अजीत गौतम को निर्देश देकर गुजरात रवाना किया गया जिनके द्वारा प्र.आर. अमित गुप्ता से तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुये प्रकरण के आरोपी रामाभाई पटेल पिता अम्बा लाल पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम अनवरपुरा थाना प्रांतिज जिला साबरकांठा गुजरात को गिरफ्तार किया गया ।

प्रकरण की 100% फ्रॉड राशि 7,00,000/- रुपये फ्रीज कराए गये ।

उक्त आरोपी के द्वारा अपने बैंक अकाउंट मे प्रकरण मे फर्जीवाडा कर प्राप्त की गई संपूर्ण रकम प्राप्त की गई थी । आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही प्रकरण की संपूर्ण फ्रॉड राशि को बैंक मे त्वरित कार्यवाही करते हुये फ्रीज कराया गया है जो निकट भविष्य मे फरियादी को वापस कराई जावेगी । आरोपी रामाभाई पटेल को हमराह साथ लेकर पुलिस टीम गुजरात से जबलपुर वापस आ गई जहां आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर केन्द्रीय जेल जिला जबलपुर मे निरुध्द किया गया है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करते हुये फ्रॉड की संपूर्ण राशि फ्रीज कराते हुये आरोपी की गिरफ्तारी करने के संबंध मे उचित पुरष्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की है ।

■ राज्य सायबर सेल ने निम्न रूप से सावधानी रखने की अपील की है ।

👉 बैंक से संबंधित कोई भी मैसेज प्राप्त होने पर बैंक शाखा जाकर ही जानकारी प्राप्त करें ।
👉 फोन कॉल्स पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन कतई नही करें साथ ही शेयर मार्केटिंग साइट्स का ध्यानपूर्वक अवलोकन करके ही राशि इन्वेस्ट करें ।
👉 रिमोट एप्स / स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे टीम व्यूवर, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट इत्यादि किसी अज्ञात कॉलर के कहने पर इंस्टॉल नही करें ।
👉 एटीएम का उपयोग करते समय अपना डेबिट कार्ड किसी अनजान व्यक्ति को न दें व एटीएम कार्ड इंटर करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि एटीएम पर किसी भी प्रकार की कोई हैकिंग डिवाइस नही लगी है ।
👉 किसी भी अज्ञात श्रोत के द्वारा भेजे गये फर्जी लिंक को क्लिक न करें ।
👉 ऑनलाइन ठगी के शिकार होने पर तत्काल संबधित थाना अथवा सायबर सेल से संपर्क करें ।
👉 क्रिप्टो करेंसी के संबंध मे निवेश करने के दौरान रजिस्टर्ड ब्रोकर / वेबसाइट का उपयोग करें ।
👉 अपने डीमैट अकाउंट, जीमेल खातों इत्यादि के पासवर्ड अल्फान्यूमेरिकल फार्म मे सेट करें तथा इनकी जानकारी किसी अवांछित व्यक्ति को शेयर न करें ।
👉 विभिन्न कंपनियों / बैंक के कस्टमर केयर के नंबर गूगल सर्च इंजन मे सर्च न करते हुये संबंधितों के रजिस्टर्ड वेबसाइट से प्राप्त करें ।
👉 अज्ञात व्यक्तियों के व्हाट्सअप अथवा मैसेंजर पर वीडियोकॉल रिसीव न करें अन्यथा अज्ञात कॉलर के द्वारा ब्लैकमेल किये जाने की संभावना उत्पन्न होती है ।
👉 बीमा पॉलिसी / म्यूचुअल फंड मे बोनस दिये जाने के नाम पर अज्ञात कॉलर से कोई संवाद अथवा लेनदेन न करें ।

■  नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …

🔛 Dailyhunt -: http://dhunt.in/sVQjJ?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp

🔛 Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08

🔛 facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/

🔛 Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
🔛 Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
📡 newsinvestigation.tv

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close