अपराध

अस्सिटेंट बैंक मैनेजर पर सुपारी देकर कराया हमला..पुलिस ने 5 को पकड़ा

♦ Vilok Pathak 

The NI / 51 / सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक अस्सिटेंट बैंक मैनेजर पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बैंक लोन फाॅड उजागर करने से ख़फ़ा युवकों ने सुपारी देकर हमला कराया था। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना सिविल लाईन में 24 फरवरी की रात मारपीट में घायल शैलेष श्रीवास उम्र 28 निवासी गायत्री नगर जिला कटनी को उपचार के लिए जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना मिली थी। अस्पताल पहुंचने पर घायल शैलेष श्रीवास ने पुलिस को बताया कि वह एचडीबी फाइनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड रिस्क कंटेट में यूनिट जो सिविल लाइन स्थित है। उसमें अस्सिटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह अपने आफिस रोज कटनी से जबलपुर आना जाना करता है । 24 फरवरी की शाम लगभग 5-40 बजे अपना काम खत्म करके अपने आफिस से कटनी जाने के लिए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 1 की ओर पैदल पैदल इलाहाबाद बैंक चौक से बंधन बारात घर के बाजू से होते हुए जैसे ही डिसिल्वा बंगले के पास स्टेशन रोड प्लेटफार्म नम्बर 1 की ओर पहुंचा। तभी पीछे से एक मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात लड़़के जिनके मुंह रूमाल से बंधे हुए थे। उसके सामने मोटर सायकल लेकर खड़े हो गए। उक्त युवको ने जान से मारने की नियत से शैलेश पर चाकू से हमलाकर दिया और भाग गए। घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए। जिसमें घटना स्थल के आसपास दो अज्ञात व्यक्ति घटना के पूर्व रेकी करते पाए गए। जिनके सम्बंध में पतासाजी करने पर दोनों की पहचान गौरव पटेल व शुभम पासी के रूप में हुई । दोनों के संबंध में घायल शैलेश व अन्य लोगों से पूछताछ करने पर बात सामने आई कि गौरव पटेल व शुभम पासी की एच.डी.बी. फाइनेंसियल सर्विस में अनियमितता शैलेश ने उजागर की थी। जिसकी वजह से दोनों के द्वारा अन्य तीन आरोपी सागर यादव एवं आनंद बर्मन उर्फ बब्बा तथा सौरभ केवट को रुपए देकर चाकू मारने हेतु राजी किया गया। बीस हजार रूपये लेकर सागर यादव एवं आनंद बर्मन उर्फ बब्बा तथा सौरभ केवट द्वारा चाकूबाजी की घटना की गई। घटना में दो अन्य राजा व आशीष के नाम भी सामने आए हैं। जिनकी घटना में संलिप्तता पायी गयी है। सरगर्मी से तलाश कर आरोपी सागर यादव उर्फ श्रेयांश उम्र 25 वर्ष निवासी चेरीताल कोतवाली 2- सौरव केवट उम्र 21 वर्ष निवासी रद्दी चौकी गोहलपुर, 3-आशीष अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी मिलौनीगंज 4-राजा उर्फ अग्रसेन नामदेव उम्र 21 वर्ष निवासी मिलौनीगंज 5-आनद उर्फ बब्बा बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी दीक्षितपुर को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू एवं 1 डिस्कवर मोटर सायकिल एवं 1 स्कूटी तथा घटना के वक्त पहने कपड़े जप्त करते हुए फरार गौरव पटेल एवं शुभम की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस ने घायल शैलेश की रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close