अपराधटॉप न्यूज़

नाइजीरिया – आतंकी संगठन बोको हरम ने गला काटकर 110 लोगों की निर्मम हत्या की

मैदूगुरी. नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हरम ने एक बार फिर कत्लेआम मचाना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि  कट्टर इस्लामिक संगठन बोको हरम के हत्यारों ने खेत में काम कर रहे 110 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. अल जजीरा की रिपोटज़् के मुताबिक इस बेहद क्रूर हमले में इन मजदूरों को पहले बांधा गया और फिर उनके गले काट दिए गए. सूत्रों के मुताबिक यह घटना कोशोबे की है जो मुख्य शहर मैदूगुरी के पास ही स्थित है.| बोको हरम के आतंकियों का एक हथियारबंद ग्रुप ने इन लोगों की सरेआम गला काटकर हत्या की है और इनकी औरतों को उठकर अपने साथ ले गए हैं.| नाइजीरिया में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक एडवर्ड कल्लोन ने कहा कि बोको हराम ने कम से कम 110 लोगों की निर्ममता से हत्या की है. कल्लोन ने कहा कि शुरू में मरने वालों का यह आंकड़ा 43 था जो बाद में बढ़कर 70 हो गया था. हालांकि ये आंकड़ा अब 110 पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि यह घटना सबसे हिंसात्मक तरीके से सीधे आम नागरिकों पर किया गया हमला है. इन हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.| नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि इन हत्याओं से पूरा देश घायल हुआ है |

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close