राजस्थान- जमीनी विवाद के चलते पुजारी को जलाकर मार डाला
राजस्थान – करौली में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने पुजारी की हत्या कर दी | मामला करौली के बुकना गांव का है जहाँ पुजारी को जलाकर मार डाला गया है. इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पूजारी की दर्दनाक मौत हो गई | . आरोप है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुजारी को जलाकर मार डाला. | पुजारी के परिवार के सदस्य जयपुर के एमएसएस अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए है. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर और परिवार के बीच बातचीत चल रही है |
इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने 6 स्पेशल टीम गठित कर घटना के मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है |
दूसरी ओर उक्त घटना को लेकर राजधानी जयपुर सहित करौली जिले में पुजारियों और ब्राह्मण समाज द्वारा घटना का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है | ब्राह्मण समाज, पुजारी संघ, ब्राह्मण समाज, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है. आंदोलन की चेतावनी दी गई है.|