टॉप न्यूज़

JUMP श्रमजीवी पत्रकारों की ज़िन्दगी भर साथ भी और जीवन के बाद भी…. दिवंगत पत्रकारों की आत्मशाँति हेतु “तर्पण” और पिण्ड पूजन सम्पन्न .

उज्जैन । वैश्विक महामारी कोरोना में दिवंगत हुए देश- प्रदेश के पत्रकारों की आत्मिक शांति और उनको परलोक में प्रभु चरणों में स्थान मिले इस पावन उद्देश्य से आज 17 जून जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन पुण्य सलिला मोक्षदायिनी माँ शिप्रा के पावन तट स्थित रामघाट पर *जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश “जम्प”* द्वारा तर्पण एवं पिंड पूजन संपन्न हुआ।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नवीन आनंद जोशी ने बताया कि हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण के अनुसार दिवंगत आत्मा की शाँति के लिए परिजनों द्वारा तर्पण और पिण्ड पूजन किये जाने का विधान है, किंतु कोरोना काल में अनेक परिवारजन स्वयं संक्रमित होने एवं लॉक डाउन के कारण विधिवत मोक्ष पूजन नहीं कर पायें थे। जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना के अनुकूल पत्रकारों को अपना परिजन और पितृ आत्मा मानते हुए यूनियन के इतिहास में पहली बार सामूहिक रूप से दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा एवं सद्भावना के द्वारा तर्पण करने की पुण्य परंपरा का निर्वहन किया गया ।

◆ मोक्ष के लिए होगी भागवत कथा

आगामी गुरु पूर्णिमा पर आकस्मिक मृत्यु में मृत आत्मा के मोक्ष के उद्देश्य से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन यूनियन के द्वारा किया जाएगा। आपने कहा कि भौतिक जीवन में JUMP अपने पत्रकारों के संघर्ष में साथ देता आया हैं, और जिंदगी के बाद भी अपने साथियों का साथ देने के संकल्प का निर्वहन कर रहा है।
तर्पण एवं पिंड पूजन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन आनन्द जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उज्जैन-इंदौर झोन प्रभारी पं. राजेश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुदर्शन सोनी सहित उज्जैन जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र गोड़, जिला सचिव रमेश सकलेचा, जिला कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मोहिल मेहता, पीयूष सकलेचा, जगदीश परमार, जितेंद्र खिंची सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close