अपराधटॉप न्यूज़मध्यप्रदेश
जबलपुर- गोसलपुर से 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण, पुलिस जाँच में जुटी
मध्य प्रदेश – जबलपुर जिले के गोसलपुर थानान्तर्गत देर रात एक 17 साल की लड़की का अपहरण होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है जिसके बाद पीडि़त माता-पिता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया | पीड़ित माता पिता का आरोप है उनकी 17 साल की नाबालिग लड़की का दबंगों ने अपहरण कर लिया है।
पीड़ित माता पिता ने कहा कि साहब…वो नासमझ है!!! आज सुबह हमेशा कि ही तरह जब मां-पिता अपनी लाड़ली को जगाने के लिए उसके कमरे में गए तो आवक रह गए। लड़की घर से गायब थी। जिसके बाद पिता ने लड़की के दोस्तों और रिश्तेदारों से जानकारी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर पीडि़त ने अपने आस-पड़ोस वालों के यहां पूछा लेकिन जब सबने एक ही उत्तर दिया कि हमें नहीं पता | बहरहाल पुलिस ने मामला कायम कर पुलिस जाँच में जुट गई है ।