टॉप न्यूज़

5 मई को सुप्रीम कोर्ट देगा सकारात्मक निर्णय – एड. विष्णु जैन

न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन

जबलपुर / अपने निजी प्रवास पर आज दिल्ली से पधारे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी को लेकर एक विशेष परिचर्चा आयोजित की गई। जहां दोनों का आत्मीय सम्मान एवं स्वागत करते हुए गदा भेंट कर भगवा गमछा पहनाया गया।

विष्णु शंकर जैन ने कहा कि 5 मई को वक्फ अमेंडमेंट एक्ट पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा सकारात्मक निर्णय ही आएगा जो कि मील का पत्थर साबित होगा। यह भी कहा कि संभल में मेरे ऊपर हमला कर जान से मारने का प्रयास था जिसमें जिहादी असफल रहे, संभल में भी हमारी जीत भविष्य में सुनिश्चित है। यह भी कहा गया कि जैन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा देकर जैन समुदाय को सनातन से भिन्न करने का षडयंत्र पूर्वक कार्य है। परीचर्चा के दौरान जबलपुर के सनातन युवाओं को राष्ट्र एवं धर्म के लिए निरंतर तत्परता तथा कानूनी रूप से परिपूर्ण होने के साथ-साथ स्वयं शौर्यवान होने हेतु मार्गदर्शन दिया। विष्णु जैन ने भेड़ाघाट स्थित 64 जोगनी मंदिर में दर्शन कर कहां की इस मंदिर के जीर्णोद्धार पर भी कार्य करेंगे।

उल्लेखनीय है कि एडवोकेट विष्णु जैन आज भारत में सभी अतिक्रमित मंदिरों पर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं तथा ज्ञानवापी, मथुरा, भोजशाला , संभल जैसे सभी मंदिरों का कानूनी रूप से प्रखरता से लड़ाई माननीय न्यायालय में लड़ रहे हैं।

हिन्दू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी के निवास पर आयोजित इस परिचर्चा एवं स्वागत कार्यक्रम में सौरभ जैन, धीरज ज्ञानचंदानी,सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

@vilok pathak

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close