टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जबलपुर जेल में बंदियों के हितार्थ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सक्सेना साहब मार्गदर्शन मे तथा सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उमाशंकर अग्रवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी, रेडक्रॉस सोसायटी से श्री सुनील गर्ग एवं श्री तेज सिंह ठाकुर विधिक छात्रा सुश्री हिमांशी पाराशर तथा एवं 02 पैरालीगल वॉलेन्टियर्स की उपस्थिति मे बंदियों के हितार्थ अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर केन्द्रीय जेल जबलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड- 19 महामारी के मार्गदर्शी सिद्धांतो का पालन करते हुए किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्री उमाशंकर अग्रवाल द्वारा बंदियों को नशा से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा सोनाधार मामले में दिये गये निर्देशों के पालन में 14 वर्ष से अधिक समय से परिरूद्ध बंदियों के समय-पूर्व रिहाई हेतु जेल द्वारा की गई कार्यवाही की मॉनीटरिंग की जाकर बदियों की काऊंसलिंग भी गई गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मोहम्मद जिलानी द्वारा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता संबंधी जानकारी दी गई।
उप जेल अधीक्षक श्री मदन कमलेश द्वारा जेल में बंदियों की नियमित कार्यप्रणाली की जानकारी से माननीय को अवगत कराया गया। सहायक जेल अधीक्षक श्री हिमांशु तिवारी द्वारा जैल में संचालित विधिक सहायता की जानकारी दी गई। रेेड क्रॉस सोसायटी से श्री सुनील गर्ग द्वारा जेल में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र के उद्देश्य एवं नशा से विरक्त होने के संबंध में बतलाया गया। शिविर में दण्डित बंदी द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में स्वयं द्वारा लिखित कविता का गायन किया गया एवं बंदियों द्वारा देशभक्ति गीत का गायन भी किया गया। जिसके उपरांत न्यायाधीश श्री अग्रवाल द्वारा जेल का भ्रमण भी किया गया।

शिविर में मंच का संचालन सहायक जेल अधीक्षक श्री आर. एम. उपाध्याय द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन लेखापाल श्री राहुल चौरसिया, श्री विवेकानन्द शर्मा एवं अन्य जेल स्टाफ तथा जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स की उपस्थिति व सहयोग में सम्पन्न हुआ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close