प्रीतम लोधी पर FIR को लेकर राष्ट्र रक्षा मंच ने सौंपा ज्ञापन
जबलपुर ब्राह्मणों के खिलाफ अपने विवादित बयानों को लेकर प्रीतम लोधी को भले ही भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया हो परंतु लोगों का गुस्सा उनके प्रति अभी कम नहीं हुआ है प्रदेश में कई जगह है संगठनों ने उन पर एफ आई आर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया इसी तारतम्य में राष्ट्र रक्षा मंच के तत्वाधान में सभी सनातन धर्म के लोगों द्वारा मिलकर थाना संजीवी नगर में प्रीतम सिंह लोधी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153a और 293 के तहत एफ आई आर दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा और इसमें मांग की गई कि विगत दिवस जो प्रीतम सिंह लोधी ने सार्वजनिक तौर पर कथावाचको, पंडितों ,ब्राह्मणों के विरुद्ध अश्लील व धार्मिक भावनाएं आहत करने की चेष्टा से सार्वजनिक तौर पर ऐसे शब्द कहे हैं जिससे हम सभी सनातन धर्म के मानने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं ।इनके द्वारा कहा गया है कि कथावाचक, पंडित ,ब्राह्मण कथा करने के दौरान कम उम्र की महिलाओं को सामने वाली पंक्ति पर बिठाते हैं और उनको घूरते हैं ।उन महिलाओं को नचाते हैं और स्वयं आनंद लेते हैं। ये पंडित जी लोग कम उम्र की महिलाओं के घर में ही भोजन करते है उन्हीं के घर में रुकते है। नौ दिन सभी को मूर्ख बना कर दक्षिणा एकत्रित कर रफूचक्कर हो जाते हैं ।इन सब बातों को सुनकर हम लोग बहुत विचलित हैं हम सब की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और इन जैसे गंदी सोच के लोग हिंदू समाज को बांटने का काम कर रहे हैं जो कि हम लोग होने नहीं देंगे । इनके गंदे ईरादे सफल नहीं होने देंगे । इन जैसे नेता जो अपने महत्वाकांक्षा के चलते अक्सर ऐसे उल जरूर बयान देते हैं जिससे समाज में वैमनस्यता फैलती है और यह अपने राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति करते हैं लेकिन अब हम यह और बर्दाश्त नहीं करेंगे। इनके विरुद्ध यदि 24 घंटे के अंदर तक एफ आई आर दर्ज नहीं हो है तो सभी कल के बाद बड़ी संख्या में एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। और उसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
आज के इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से राष्ट्र रक्षा मंच के गणपत कोष्टा एडवोकेट प्रवीण पंड्या श्सुगी शर्मा नीलू चौधरी विवेक अहिरवार राम सोंधीय शनि बाखरू, प्रकाश अवस्थी महेंद्र दुबे योगेश तिवारी जित्तू महाराज चंद्र मोहन मिश्रा राजकुमार शर्मा निशांत बाजपेई राहुल ठाकुर वेदांत लाहुलकर राहुल शुक्ला रवि जितेंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।