सेवा ही है जो समाज के लोगों को एक रखती है…”प्रयास” का स्थापना दिवस संपन्न
प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान के द्वारा अपना स्थापना दिवस मां नर्मदा के तट पर मनाया गया जिसमें संस्थान के सभी सदस्यों के द्वारा समारोह में उपस्थित होकर संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की गई । वैदिक साहित्य में नींव को धर्म के बराबर माना गया है। धर्म शब्द की उत्पत्ति धरि से हुई है , जिसका अर्थ होता है किसी चीज को धारण करना। जो व्यक्ति और समाज को एक रखता है वही धर्म है। धर्म हर चीज का आधार है। यह सत्य , प्यार , करुणा और सेवा ही है जो समाज के लोगों को एक रखती है। इसलिए किसी संस्था की नींव नि:स्वार्थ सेवा , नि:स्वार्थ प्रेम , गरीब तबके के लिए सहानुभूति और सत्यता पर ही रखी जानी चाहिए। इसी सोच पर आगे बढ़ते हुए संस्थान आगे बढ़ रही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष रानू शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा सिन्हा जी के द्वारा सक्रिय पदाधिकारी पारुल राजपूत, प्रभा रजक ,मनीषा भारती, रितु शर्मा अधिवक्ता रवि सिन्हा , अधिवक्ता गुड्डू जयसवाल जी, सोनू सेन, अर्जुन पटेल, चंदन अधिकारी, अनुराग डांगरे, अभिषेक पाठक , वीरेंद्र पटेल , अधिवक्ता रोहित ठाकुर, अधिवक्ता सुमित कनौजिया, डोली सेठी,सीमा परोहा,रश्मि झरिया, दीप कोर, मेघना सिंहा अधिवक्ता शहरयार, अधिवक्ता सुनंदा केसरवानी, सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के समस्त पदाधिकारियों का सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम ,भंडारा किया गया आयोजक कर्ता नशा मुक्ति केंद्र,, की Dr मीरा राय,dr राहुल राय जी के सहयोग रहा,,जिसमे मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सचिव आशीष दीक्षित जी ,विशिष्ट अतिथि राघव जी महराज जी , समाज से सभी सम्मानीय गण उपस्थित रहे ,, संस्थान के द्वारा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन , मीडियाकर्मियों, समाजसेवी, स्वयं सेवी संस्थाओं का सम्मान किया गया,, संस्थान के पदाधिकारी शालनी राजपूत, स्नेह लता शर्मा, अर्चना उपाध्यक्ष ,गीता उपाध्याय शैली झा प्रमीता शर्मा ,निशा तिवारी,रोशन आनंद गुरप्रीत प्रति जी,सीखा शर्मा, अनुराधा शर्मा ,निशा,जितेन्द्र पटेल, राजेश पटेल, विनोद पटेल, योगेन्द्र पटेल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।