अधिवक्ता पर NSA की कारवाई को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने आहूत की बैठक
NEWS INVESTIGATION
जबलपुर अधिवक्ता अनुराग साहू की मौत के बाद चल रहे घटनाक्रम और अधिवक्ता सचिन साहू पर NSA लगाए जाने को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने हुंकार भरी । अधिवक्ताओं के अनुसार कानून की रक्षा और अनुपालन को लेकर वे संकल्पित हैं परंतु इसकी आड़ में ज्यादती न कि जाए । उसी तारतम्य में इंडियन कॉफी हाउस में भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की अति महत्वपूर्ण प्रथम बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट जी एस ठाकुर जी उपस्थित रहे एवं बैठक की अध्यक्षता विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एडवोकेट संदीप शुक्ला जी ने की । बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्य गणों का परिचय हुआ और उसके पश्चात माननीय जिला अध्यक्ष जी एवं प्रकोष्ठ के संयोजक जी के मार्गदर्शन में इन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
◆ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की तिथि निर्धारित की जाए,
◆एडवोकेट अनुराग साहू की मृत्यु की न्यायिक जांच हो एवं प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं पर कार्यवाही ना की जाए
◆ अधिवक्ता सचिन गुप्ता पर लगाया एनएसए वापस लिया जाए
◆ किसी भी अधिवक्ता पर बिना जांच डांडिक कार्यवाही ना हो।
अधिवक्ताओं की इस बैठक में मुख्य रूप से
प्रदेश के सह संयोजक एडवोकेट अजय पटेल जी जिले के प्रभारी एडवोकेट जय सचदेवा जी जिले के महामंत्री एडवोकेट रजनीश यादव जी, विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक एडवोकेट निशांत जैन एडवोकेट पुष्पेंद्र चौबे एडवोकेट आशीष अग्रवाल एडवोकेट अनु शंकर सोनकर एडवोकेट सर्वेश त्रिपाठी एडवोकेट अनिल उपाध्याय एडवोकेट योगेश सोनी एडवोकेट विपुल वर्धन जैन एडवोकेट सीमा जयसवाल एडवोकेट अनिल झा एडवोकेट देवाशीष यादव एडवोकेट मनमोहन चतुर्वेदी एडवोकेट संदीप व्यास एडवोकेट सविता खत्री तिवारी एडवोकेट पुष्पराज सिंह गहरवार एडवोकेट आशुतोष नामदेव एडवोकेट हितेश नागदेव एडवोकेट जी दीपक एडवोकेट रजनीश उपाध्याय एडवोकेट एवं समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।