टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

कांग्रेसियों ने नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमित्ताओं, भ्रष्टाचार को लेकर सी.एम.ओ को जमकर घेरा

दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी

सागर–  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका मकरोनिया बुजुर्ग क्षेत्र के आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं व नगर पालिका में व्याप्त अनियमित्ताओं, भृष्टाचार को लेकर कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गौर, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सुहाने की अगवाई में मकरोनिया नगर पालिका के सी. एम. ओ.श्री धाकड़ को जमकर घेरा।कांग्रेसियों के साथ  नगर पालिका पहुँचे पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी  ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की  सरकार में नगरपालिका क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हुआ है इस क्षेत्र के रहवासी को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पढ रहा है। नगरपालिका क्षेत्र में पाईप विछाने के नाम पर सढकों एवं नालियों का खूदा हुआ छोड देने से प्रतिदिन बच्चे,बृद्धजनों आदि गिरकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहें है। जिस ओर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में भृष्टाचार का इस कदर बोलबाला है कि पात्र हितग्राहियों से आवास आवंटन,किस्त की राशि का भुगतान आदि के नाम पर सरेआम पैसों की माॅग की जा रही है यही नहीं नगरपालिका क्षेत्र में सफाई कार्य में आपत्र ठेकेदार ऐजेन्सी कों साॅठ गाॅठ से फर्जी हाजरी पर भुगतान किया जा रहा है। तथा नगरपालिका प्रबंधन डेगू-मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के बचाव करने में नाकाम होने के साथ साथ क्षेत्र की पेयजल स्रोत नाली कुआ और गड्डों में जमा होने वाले पानी से पनप रहीं गंभीर बीमारियों से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित रखने में नगरपलिका फिसड्डी साबित हुआ है।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गौर ने संबोधित करते हुए कहा कि नगरपालिका क्षेत्रवासियों की बड़ी संख्या में राशन पर्ची बंद होने के चलते अनेकों परिवार राशन से वंचित हुए हैं। यही नहीं क्षेत्र में सी.सी.रोड नाली आदि के निर्माण कार्यो में अमानक एवं घटिया सामग्री का उपयोग होने से अनेकों कार्य भृष्टाचार की बली चड़ रहें है। क्षेत्र में बाजार बैठकी के नाम पर जवरिया वसूली चरम पर है साथ ही विभिन्न कार्यो की धीमी गति के चलते स्थानीय रहवासीयों को आवागमन में वायूप्रदूषण व धूल से उत्पन्न होने वाली बीमारियों का शिकार होना पढ़ रहा है।



जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगरपालिका वासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर स्तर संघर्षरत् रहेगी।

उन्होने  चेतावनी देते हुए कहा कि मकरोनिया चैराहे का सौदर्यकरण तथा आवश्यक प्रसाधन और पर्याप्त पार्किग व्यवस्था के साथ साथ क्षेत्रवासियों से वसूले जा रहे मनमाने टैक्स की वसूली तत्काल रोकी जाए अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी उग्र आन्दोलन को वाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन / प्रशासन का होगा। इस दौरान मुख्य रूप से  ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान,आर.आर.पारासर,कलु गोविन्द पटैल, राजू डिस्क, भागीरथ सब्जी वाले, मुल्ले चौधरी, अमोल सिंह,मनोज यादव, निर्वाण सिंह, मोनू राजपूत,सुरेन्द्र करोसिया,प्रीतेश तिवारी,अम्बुज चौहान,सन्दीप चौधरी, राजा बुन्देला, संजय रोहिदास, नीरज कुशवाहा आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close