निवाडी जिले के सोरका गांव में मृत मिले काले पक्षी बर्डफ्लू की जताई गई आशंका,
जिलेभर में किया गया अलर्ट जारी
मृत पक्षियों का सेम्पल भेजा जांच के लिए, मृत पक्षियों में कौआ, काली चिडिया और बुलबुल हैं शामिल
पुष्पेन्द्र द्विवेदी
निवाडी जिले के सोरका गांव में काले पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है, एक साथ मृत मिले पक्षियों में वर्डफ्लू की आशंका जताई गई, पक्षियों की मौत की खबर सुनते ही सोरका गांव में पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पक्षियों को कब्जे में लेकर सेम्पल जांच के लिए भेज दिया गया, फिलहाल ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा इन पक्षियों की मौत की बजह वर्डफ्लू है या नहीं।
पृथ्वीपुर विकासखण्ड के सोरका गांव में कच्चे घरों की छत पर और खेतों की मेडों पर ये काले पक्षी मृत अवस्था में दिखाई दिये, ग्रामीणों ने बताया कि पेडों से यह पक्षी नीचे गिर रहे थे, जो कुछ देर तडपने के बाद मरने लगे, ग्रामीणों का कहना है कि कौआ, काली चिडिया और बुलबुल के एक साथ मृत अवस्था में मिलने पर गांव में दहशत का माहौल बन गया था, तुरंत ही ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी और पशु चिकित्सा विभाग की टीम गांव में पहुंची,
मौके पर पहुंचे विटनरी सर्जन डॉ; आरसी वर्मा ने बताया कि विभाग के द्वारा सेपिंल लिया गया और जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, कि अगर ऐसे पक्षी कहीं मिलते हैं तो विभाग में जानकारी दें, किसानों और आसपास के लोगों को ऐसे पक्षियों को न छूने की हिदायत दी गई, लेकिन सैपिंल की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इन पक्षियों की मौत वर्डफ्लू से हुई या नहीं।