महिला सशक्तिकरण सप्ताह अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जबलपुर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सक्सेना साहब के मार्गदर्शन मे महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत कलानिकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उमाशंकर अग्रवाल ने महिलाओ से मुख़ातिब होते हुए कहा क़ी आज महिलाये हर क्षेत्र मे आगे बढ़ रही है महिला सशक्तिकरण का आशय वर्णित कर स्पष्ट किया कि जिस समाज में महिला जितनी सुरक्षित एवं स्वतंत्र होगी, उस समाज में महिला उतनी ही सशक्त होगी। साथ ही यह भी बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों दोनों के प्रति ही निरंतर जागरूक रहने की आवश्यकता है
शिविर मे श्री एम जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्रीमती माया पाण्डेय सदस्य सी डब्लू सी, श्री अंकित सिंह बघेल अधिवक्ता, सुश्री सना खान व सुश्री सीमा कोरी एच ओं डी कलानिकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज ने महिलाओं से संबंधित कानूनी जानकारी जैसे-घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा, दहेज निवारण कानून,सर्वांगीण विकास, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम, गर्भधारण पूर्व व प्रसव निदान(पी.एन.डी.टी.) एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एसिड अटैक, मातृत्व लाभ अधिनियम, बलात्कार एक अपराध, रखरखाव कानून व नि:शुल्क विधक सहायता व महिला बाल विकास द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी दी ।