अंधी हत्या का खुलासा, चोर बोलने पर चाकू से हमला कर की थी हत्या, तीनों आरोपियों को चंद घंटों में पकड़ा गया
जबलपुर थाना गढा पचमठा मंदिर के पास एक मकान के छत पर एक व्यक्ति की हत्या हो जाने की सूचना पर थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ शिवम गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी देवी नगर पचमठा मंदिर के पास ने बताया कि उसकी मोबाईल वर्ल्ड नाम से दुकान त्रिपुरी चौक मे है। उसके घर की छत मे रोजाना मोहल्ले के कुछ लडके शराब पीते व हल्ला करते है। उसका बडा भाई सुमित गुप्ता रोजाना काम से रात 11-30 बजे घर पहुंचता थां आज रात 00-30 बजे उसका भाई काम करके घर आने के बाद टहलने के लिये छत पर गया कुछ देर बाद घर की छत से कुछ लोगों के कूदने की आवाज आने लगी, गालीगलौज व काफी हल्ला होनेे लगा, तब उसने अपने भाई सुमित को फोन लगाया , भाई द्वारा फोन रिसीव न करने पर वह बाहर निकलने हेतु दरवाजा खोलने लगा, दरवाजा नहीं खुला जो बाहर से बंद था, उसने अपने पडोसी को फोन किया, पडोसी द्वारा दरवाजा खोलने पर वह दौडकर छत पर पहुंचा तेा देखा कि उसका भाई सुमित खून से लथपथ छत पर पडा था बहुत खून निकला था। किसी धारदार हथियार की सिर, चेहरे, गले, मे कई जगह चोटें थी, भाई को उपचार हेतु ले जाने हेतु पडोसियो को सहायता के लिये बुलाया जिन्होने देखकर बताया कि उसके भाई सुमित की मृत्यु हो चुकी है। अज्ञात के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर भाई सुमित गुप्ता उम्र 29 वर्ष की हत्या कर दी गयी है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं आरोपियों की आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम के द्वारा दौरान विवेचना के घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फूटेज खगांले गये , संदेहियो से पूछताछ की गयी । तकनीकी विवचेना एवं मिले सी सी टी वी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्ध लड़के भागते दिखाई दिए, भागते हुलिए से मिलते जुलते लडकों की तलाश पतासाजी करते हुये गठित टीम जब मदन महल रेलवे स्टेशन पहुची तो सी टी वी फुटेज से मिलते जुलते तीन लड़के खडे दिखाई दिए, पुलिस को देखकर तीनो भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम अनिकेत दहायत, प्रिंस श्रीवास्तव एवं सोमेश तिवारी तीनों निवासी पचमठा मंदिर के पास बी टी तिराहा थाना गढ़ा बताये, तीनों को अभिरक्षा में लेकर थाना गढ़ा लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी। सघन पूछताछ पर पाया गया कि सोमेश तिवारी को सुमित ने घटना दिनांक को अपने घऱ की छत से कमेंट करते हुये चोर बोला था, जिस पर सोमेश ने सुमित के साथ गालीगलौच की थी तथा रात लगभग 00-45 बजे के बाद अपने साथी अनिकेत एवं प्रिंस के साथ पडोसी के मकान की छत से मृतक सुमित के मकान की छत पर जाकर सुमित की चाक़ू मार कर हत्या कर तीनों भाग गये।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सोमेश एवं अनिकेत थाना तिलवारा में नकबजनी के प्रकरण में गिरफृतार किये गये है तथा आरोपी प्रिंस के थाना गढा में 2 मारपीट एवं 1 आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज है । अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियो को च्ंाद घंटो में पकड़ने में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक बृजेन्द्र तिवारी, नीलेश पोर्ते, प्रशांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र, अजय, आरक्षक पुरूषोत्तम, राहुल, शैलेन्द्र, बालमुकुंद, शिवेन्द्र, चालक आरक्षक राजेश्वर तथा सायबर सेल के आरक्षक अभिदीप भट्टाचार्य की सराहनीय भूमिका रही।