दिन दहाड़े बुजुर्ग से हथियार अड़ाकर लूट

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
लगातार बढ़ते अपराध पुलिस और आमजन के लिए समस्या बन गए हैं जिसमे बुजुर्ग और अकेले घरों को निशाना बनाकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। जबकि पुलिस ज्यादातर चोरी की घटनाओं को तलाश करने में सिहोरा अनुभाग की पुलिस नाकाम रही है। सिहोरा के बायपास और दुकानों में अराजक तत्वों द्वारा लूट की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं तो वही इसके पहले अवैध कट्टा आदि सहित पुलिस ने पहले भी कुछ आरोपियों पर कार्यवाही कर चुकी है जिसके बाद भी अपराधों की संख्या कम नही हो रही है। सिहोरा के वार्ड नम्बर 3 के गंजताल रोड मुक्तिधाम के पहले मेन रास्ते पर चिंटू किराना दुकान में आज एक व्यवसायी की माँ दुकान पर थी तभी दो लड़के आये और बुजुर्ग महिला को कट्टा अड़ाकर उनसे पाँच- पाँच सौ रुपये की पचास हजार की नोटों की गड्डी छीनकर सिहोरा की तरफ भाग गए। आरोपियों के कट्टा अड़ाते ही बुजुर्ग महिला दहशत में आ गई और आरोपियों ने रुपये निकलवा लिए। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी में देखकर आरोपियों का सुराग लगा रही है। वहीं महिला के परिजन हैप्पी चावला ने बताया कि दादी ने उनकी बाइक का नम्बर देख लिया है। लेकिन पूरा स्पष्ट नही है। जिस जगह दिन दहाड़े यह वारदात हुई वह सबसे व्यस्तम रास्ता है जिसमे दिनभर निकलने वालों की वजह से रास्ता चलता रहता है। जिसके बाद भी आरोपियों ने इसी मुख्य रास्ते की दुकान को निशाना बनाया। संभवतः आरोपियों ने पहले से योजना बनाकर यह वारदात को अंजाम दिया है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।