पुलिस के लिए चुनौती बने महाराष्ट्र बैंक की लूट और मर्डर का खुलासा..33 लाख 98 हजार बरामद.. पुलिस विभाग के 300 लोगों की टीम लगी थी जाँच में
जबलपुर पुलिस का शानदार टीम वर्क
जबलपुर तिलहरी बैंक ऑफ महारष्ट्र की दिन दहाड़े लूट मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, इस लूट कांड का खुलासा करने जबलपुर के आला अधिकारियों सहित 300 लोगों का पुलिस बल इस जघन्य कांड का खुलासा करने में लगा हुआ था,
उल्लेखनीय है की 11 फरवरी की दोपहर गोराबाजार थाना क्षेत्र तिलहरी बैंक ऑफ महारष्ट्र के एटीएम में कैश लोड करने आई कैश वैन को अज्ञात लूटेरो ने निशाना बनाते हुए तबातोड़ गोलियां चलायीं और कैश लोड करने आये 3 बैंक कर्मचारीयो को गोली मारकर कैश पेटी लेकर फरार हो गए थे, जहा एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी थी अन्य दो कर्मी घायल हो हुए थे,
लूट -हत्या की घटना को खुलासा करते हुए आईजी उमेश जोगा ने बताया की पुलिस के ये लूट हत्या कांड चुनौती था, आरोपियों की पतासाजी करने पुलिस की टीम लगातार सक्रिय थी, दिल्ली और छत्तीस गढ़ में हुई लूट और इस लूट हत्या कांड को जोड़कर वहा की पुलिस से संपर्क कर तार जोड़ने की कोशिश की गई,वही पुलिस को सूत्र मिले कि आरोपी वाराणसी में हैं . इसके बाद फ़ोटो के आधार पर वाराणसी पुलिस के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया,
दोनों आरोपी मनोज पाल और सुनील पाल सगे भाई है जिनके पास से लूटे गए 33 लाख 98 हजार व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल जब्त की गई है, वही लूट में हत्या को अंजाम देने प्रयुक्त पिस्टल बरामद करने हेतु पूछताछ जारी है।
आईजी ने बताया की आरोपी मनोज और सुनील शहर से वाक़िफ़ थे उन्होंने पढ़ाई जबलपुर में की थी जहाँ श्याम लाल पाल ने अपने छोटे भाई को मनोज और सुनील को गोद दिया था जिसके बाद वह गौर में रहने लगे लेकिन प्रॉपर्टी विवाद के चलते श्यामलाल का छोटा भाई दोनों को लेकर वाराणसी चला गया ,वही काम धाम न होने के चलते मनोज और सुनील ने लूट की घटना की योजना बनाई और वापिस जबलपुर आ गए,जहा सदर महावीर कंपाउंड में वह किराये से रहकर एटीएम बैंक ऑफ महारष्ट्र की रैकी करने लगे ,वही 11 फरवरी को दोनों भाईयों ने लूट और हत्या को अंजाम दिया।
बहरहाल जो भी हो परन्तु जबलपुर पुलिस को मिली सफलता का श्रेय पूरी टीम को जाता है ..इसके साथ अधिकारियों खासकर SP और IG कि कुशलता कि तारीफ सर्वत्र हो रही है |
शाबास जबलपुर पलिस
👉 नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक पर जाकर दबाकर होल्ड करें …
🔛 Dailyhunt -: http://dhunt.in/ss39J?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
🔛 Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
🔛 facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
🔛 Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
🔛 Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
📡 newsinvestigation.tv