गायब हुई बीजेपी की महिला नेत्री सना खान की हत्या के आरोप में ढाबा संचालक गिरफ्तार हत्या की बात स्वीकारी
NEWS INVESTIGATION / VILOK PATHAK
1 अगस्त को नागपुर से गायब बीजेपी की महिला नेत्री सना खान के लापता होने का राज आखिर खुल ही गया | पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है| उसने हत्या करने की बात स्वीकार की है | नागपुर की बीजेपी नेता सना खान की हत्या के मामले में जबलपुर क्राइम ब्रांच ने आरोपी अमित साहू को जबलपुर से गिरफ्तार किया है | शीघ्र ही नागपुर पुलिस उसे लेकर जबलपुर से रवाना होगी | उल्लेखनीय है कि बीजेपी की महिला नेत्री सना खान 1 अगस्त से अपने घर से लापता थी | बताया जाता है कि अपने बिजनेस पार्टनर जबलपुर के अमित साहू से मिलने के लिए गई हुई थी .एवं परिजनों को बताया था कि वह 2 दिन में वापस आ जाएंगे | परंतु जब 1 सप्ताह बीता एवं फोन बंद बताने लगा तो परिजनों ने नागपुर के मनकापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई | शिकायत के बाद नागपुर पुलिस जबलपुर पुलिस के संपर्क से हरकत में आई एवं परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर ढाबा संचालक अमित साहू के यहां दबिश दी | परंतु अमित साहू वहां से गायब मिला जिसके बाद पुलिस ने धावे के नौकर को दबिश देकर पकड़ा जिसने गाड़ी से खून साफ करना स्वीकार किया | इसके बाद पुलिस एक्शन में आई एवं अमित साहू की तलाश करने लगी करीब 10 दिनों के तलाशी के बाद आखिर पुलिस ने पप्पू साहू को गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सख्ती के आगे पप्पू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया | आरोपी अमित ने बताया की एक अगस्त की दरमियानी रात उसके ब सना खान के बीच रुपयों को लेकर विवाद हुआ था | इसी के चलते उसने सना के सिर पर डंडे से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई | इसके बाद उसने अपने ढाबे के पीछे बहने वाली हिरन नदी में सना की लाश को पुल से फेंक दिया | अमित ने बताया कि वह और सना पति पत्नी होने के बिजनेस पाटनर भी थे | आरोपी अमित साहू ने बताया कि उसने सना की हत्या जबलपुर के राजोल टाउन स्थित अपने मकान में की थी| इसके बाद एक दोस्त और ढाबे के नौकर की मदद से सना की लाश को हिरन नदी में लाकर फेंक दिया था | उल्लेखनीय है कि सना के भाई ने पहले ही हत्या करने का शक जाहिर किया था | वहीं इस मामले में नागपुर पुलिस कि शुभांगी वानखेडे का कहना है कि जब तक सना का शव नहीं मिल जाता तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि उसकी हत्या की गई है | लेकिन नौकर द्वारा दी गई जानकारी से स्पष्ट है कि सेना की हत्या हो गई है एवं आरोपी अमित साहू ने भी यह बात स्वीकार कर ली है | लिहाजा आरोपी को गिरफ्तार कर शीघ्र ही नागपुर ले जाया जाएगा |