पुलिस की समझाईश के बाद भी पति ने दोबारा पीट दिया आत्म ग्लानि से ट्रेन से कटकर आत्महत्या

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
सिहोरा/ महिला को उसके शराबी पति ने दोपहर को पहले तो पत्नि के साथ जमकर मारपीट की, जिसपर महिला ने डायल हंड्रेड पुलिस को फोन करके बुलाया तो पुलिस तो गांव पहुंची लेकिन शराबी पति को धमका, समझाकर वापस आ गई, जिसके बाद शराबी पति ने महिला से फिर से मारपीट की , जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने गांव के पास की रेलवे लाइन में जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली जिसमे महिला का एक हाथ और सिर कटकर अलग हो गए और महिला की तत्काल ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते शराबी पति को ले जाती तो यह घटना न होती।
सिहोरा थाना अंतर्गत दुर्गा बाई 30वर्ष ग्राम हरदुआ निवासी ने ट्रेन से कटकर शाम 5 बजे करीब आत्महत्या कर ली, जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर को सतीश कुमार 35 वर्ष ने शराब के नशे में पत्नि दुर्गा बाई के साथ बेरहमी से मारपीट की जिसपर किसी ने डायल हंड्रेड को फोन करके बुला दिया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी पति को डरा धमका कर समझाने के बाद लौट आई , जिसके बाद महिला को उनके पति ने दोबारा मारपीट की, जिससे क्षुब्ध होकर मृतका दुर्गा बाई ने गांव के किनारे से निकली रेलवे लाइन में जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, ट्रेन के ऊपर गुजर जाने से महिला का सिर और एक हाथ शरीर के धड़ से अलग हो गया और मौके पर मौत हो गई, मृतका के चार छोटे छोटे बच्चे हैं जो बिना मां के हो गए। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिस समय शराबी पति को पुलिस समझाकर गई है यदि साथ ले जाती तो यह घटना नही होती।
News Investigations “The Real Truth Finder”
51 1176