अपराध
जयसिंहनगर पुलिस ने तस्करों पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत करी बड़ी कार्यवाही …9 जानवरों सहित 2 पिकअप जप्त
@ VILOK PATHAK
शहडोल जयसिंहनगर पुलिस ने अवैध पशु तस्करों पर कार्यवाही करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है। जयसिंहनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को लोड कर ले जाया जा रहा है। जिस पर तत्काल जयसिंहनगर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए जीटी कंपनी करकी के पास घेराबंदी कर वाहनों को रोककर पकड़ा एवं पूछताछ करने एवं वाहन की तलाशी लेने पर एक वाहन में 05 नग भैंस क्रूरतापूर्वक मिले। इसी प्रकार दूसरी पिकअप में वाहन की तलाशी लेने पर 04 नग भैंस क्रूरतापूर्वक मिले। चालको से जब उक्त मवेशियों से संबंधित दस्तावेज की मांग की तो वे नही दिखा पाए | जिस पर उक्त वाहनों एवं 09 नग मवेशियों को जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।