मासूम नाबालिग बच्चियों के साथ मारपीट अश्लीलता करने के आरोपी मार्बल फैक्ट्री मालिक वसीम खान को पुलिस ने दबोचा…

जबलपुर पूर्व में बच्चों के साथ जाति की अनेक शिकायतें सामने आती रही हैं जिन पर कानूनी शिकंजा समय समय पर कसता रहा है । परंतु अधारताल थाने के अंतर्गत मार्बल फैक्ट्री मालिक वसीम खान ने अपनी पैशाचिकता की हद पार कर दी । उसने मासूम नाबालिग बच्चियों के साथ ना केवल छेड़छाड़ की बल्कि उनके साथ मारपीट कर दुराचार का प्रयास भी किया । डरी सहमी मासूम बच्चियों ने इस बाबत अपने घर वालों को जब बताया तो घर वालों ने उनकी आपबीती सुनकर पुलिस को इत्तला दी । एवं इस पूरे मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई । इस मामले में अधारताल थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर उषा विश्वकर्मा ने बताया कि दो नाबालिक लड़कियां माता पिता के साथ थाने पहुंची, उन्होनेअपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि एमआईजी आनंद नगर अंजुमन स्कूल के पास रहने वाले 31 वर्षीय वसीम खान पिता हाजी यामीन खान ने उन्हें काम पर रखा था । मगर इस दौरान उनके साथ गंदी हरकतें की जाती रही । बच्चियों ने पुलिस को बताया कि उनके साथ मारपीट छेड़छाड़ अभद्रता एवं अश्लीलता के प्रयास भी किए गए । जिसको लेकर उन्होंने अधारताल थाने में अपनी शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है । इस पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर उषा विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 178 / 22 354 354 का 342 294 506 509 आईपीसी एवं पास्को एक्ट 78 मध्य प्रदेश बाल श्रम अधिनियम 1970 की धारा 50 तथा बाल संरक्षण किशोर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एवं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । बहरहाल जो भी हो परंतु मासूम बच्चों के साथ इतनी पैशाचिकता करने वाले दरिंदों पर सख्ती बहुत आवश्यक है । समाज में बेटियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाना जरूरी हो गया है । ताकि समय आने पर ऐसे दरिंदों से निपटा जा सके ।