कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हत्या वाले बयान को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने कराई पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की FIR
◆ न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर कांग्रेस नेता एवँ पन्ना के पवई विधानसभा के पूर्व विधायक राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के एडवोकेट सन्दीप शुक्ला जबलपुर द्वारा ओमती थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक राजा पटेरिया ने पवई जिला पन्ना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हत्या करने जैसा बेहद शर्मनाक और घृणित बयान सार्वजनिक रूप से दिया है उसके खिलाफ पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया।
विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने ओमती थाने में राजा पटेरिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है और मांग की है कि संवैधानिक पद पर बैठे एक जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि जो देश का प्रतिनिधित्व करते है उनके लिये हत्या करने जैसा बयान न सिर्फ निंदनीय है बल्कि अपराध की श्रेणी में भी आता है और प्रधानमंत्री जी की हत्या की साजिश रचने, लोकस्थान में सार्वजनिक बयान देने और राजद्रोह का मामला दर्ज करते हुए कर गिरफ्तारी की जाए।
एफआईआर में की गई मांग के आधार पर ओमती पुलिस ने धारा भारतीय दंड संहिता की धारा 154 क, 124 क और 504 के तहत मामला दर्ज किया है।
इस अवसर पर रत्नेश सोनकर, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, जय सचदेवा, कैलाश साहू, राघवेंद्र लालू यादव, रवि शर्मा, लवलीन आनंद, महेश राजपूत, रेणु कोरी, दामोदर सोनी, राम सोनकर, विमल राय, अविनाश चमकेल, श्याम कनोजिया, अशोक रोहितास, योगेश लोखंडे, मंगन सिद्दीकी, मनीष जैन कल्लू, संदीप शुक्ला, मनमोहन चतुर्वेदी, सुजीत सिंह, अनुशंकर सोनकर, मुज्जमिल अली आदि उपस्थित थे।