प्राचीन सनातन बावली पर अतिक्रमण कर लैंड जिहाद करने के विरुद्ध हिन्दू सेवा परिषद् की चेतावनी
News Investigation. "The Real Truth Finder"
◆ VILOK PATHAK
न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर ग्वारीघाट रोड स्थित एक प्राचीन बावली पर धर्म विशेष के लोगों द्वारा कब्जे के आरोप को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने अब आंदोलन छेड़ दिया है। इस बाबत हिन्दू सेवा परिषद् के द्वारा जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को पोलीपाथर क्षेत्र स्थित बादशाह हलवाई मंदिर की बावली पर हुए लैंड जिहाद के तहत ऐतिहासिक सनातन स्थान एवं पुरातत्व स्थान पर अतिक्रमण के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन के रूप में हिन्दू सेवा परिषद् ने जमकर नारेबाजी करते हुए कंट्रोल रूम परिसर का घेराव किया तथा ज्ञापन सौंपा।
◆ बावड़ी में मौजूद हैं हिन्दू धर्म के प्रतीक चिन्ह
हिन्दू सेवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया अतुल जेसवानी कि बादशाह हलवाई मंदिर बावली को रानी दुर्गावती उपयोग करती थी तथा आज भी उसे बावली परिसर में श्रीयंत्र, नंदी, शिवलिंग एवं श्री गणेश की मूर्तियों एवं चित्रण हैं जो कि छेड़छाड़ कर परिवर्तित की गई है इसलिए आज हिंदू सेवा परिषद ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि उस बावली को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जावे अन्यथा हिन्दू सेवा परिषद् आंदोलन को और उग्र करेगा तथा समय आने पर लोकतांत्रिक ढंग से स्वयं अतिक्रमण मुक्त करवाऐगा।
इस आंदोलन के दौरान ज्ञापन सौंपाते समय हिन्दू सेवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी , गौरव साहू, नितिन सोनपाली, विनय राजपूत, अमन केवट,राज बेन,अमन बर्मन, सुनील बर्मन, पंकज कुशवाहा, दीपक विश्वकर्मा, उमेश रजक, राजा रजक, अंकित विश्वकर्मा, कार्तिक श्रीवास, अजय गुप्ता, निखिल कनौजिया, निक्की पटेल एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
1176. 51