स्कूटी- बाइक की भिड़ंत में दो युवक गंभीर, गाड़ियों के परखच्चे उड़े
सिहोरा/ स्टेशन रोड खितोला में पालीवाल कलोनी के पास आमने-सामने स्कूटी और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें स्कूटी सवार युवक को सिर पर गंभीर चोटे पहुंची हैं वही दूसरा बाइक सवार युवक को मामूली चोटे है हासिल जानकारी के मुताबिक राजा चक्रवर्ती पिता विनोद चक्रवर्ती उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 जो स्कूटी पर सवार था वहीं सचिन नामदेव पिता संतोष नामदेव उम्र 20 वर्ष वार्ड नंबर 10 बाइक में सवार था दोनों की गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी सवार राजा चक्रवर्ती को सिर पर गंभीर चोटे पहुंची और रोड पर गिरते ही सिर से खून की धार फूट पड़ी, हादसे के बाद रोड पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई , लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी , मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सिहोरा के शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर राजा चक्रवर्ती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि सचिन नामदेव का सिविल अस्पताल सिहोरा में इलाज जारी है ।
33 51 11