महापौर बने “अन्नू” ने कहा दलगत भावना से हटकर शहर के विकास के लिए संकल्पित रहूंगा…
34 पार्षदों के साथ महापौर पद की शपथ ली
जबलपुर। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय (वेटरनरी कॉलेज) साउथ सिविल लाइन, जबलपुर में शपथ विधि समारोह आयोजित किया गया। नव-निर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मॉं नर्मदा एवं पूज्य संतजनों को प्रणाम कर जनता जनार्दन को भी साष्टांग प्रमाण करते हुए 34 पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण की । जिसमे 26 पार्षद कॉंग्रेस के बाकी अन्य थे ।
◆ दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामूहिक प्रयासों से करेगें शहर का विकास – महापौर
समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं आप सभी के आर्शीवाद स्वरूप महापौर पद की शपथ लिया हूॅं। मैं आप सभी के सामने संकल्प लेता हूॅं कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी की भावनाओं के अनुरूप सामूहिक प्रयासों से शहर विकास की एक नई गाथा लिखने का प्रयत्न करूॅंगा। उन्होंने आगे कहा कि शहर की तस्वीर बदलने तथा जन सुविधाओं को और अधिक बढ़ाकर महानगर का स्वरूप प्रदान करने का भरसक प्रयास करूॅंगा।
◆ शपथ के पूर्व जनता जनार्दन को मंच से किया साष्टांग प्रणाम..
मंच पर आते ही महापौर अन्नू ने सबसे पहले जनता को साष्टांग प्रणाम किया उनके ऐसा करते ही लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया एवं नारे लगाए ।
◆ भाजपा पार्षदों को याद किया…
समारोह में भाजपा पार्षदों के अनुपस्थित रहने पर महापौर “अन्नू” ने कहा कि आज भाजपा के साथी पार्षदों को भी उपस्थित होना था , परंतु वह किसी कारणवश नहीं आए कोई बात नहीं वे भी हमारे साथी हैं । इस शहर के विकास के लिए हम सब मिलकर प्रयत्न करेंगे और विकास करेंगे ।
◆ आध्यात्मिक शक्ति का देश है भारत – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत अध्यात्मिक शक्ति का देश है, यहॉं अनेकताओं एवं विभिन्नताओं एवं पराम्पराओं की विविधता जो दिखाई देती है वह विश्व के किसी भी देश में दिखाई नहीं देती। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और समप्रभूता की झलकियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश में अनेक जाति, अनेक वर्ग, समुदाय एवं धर्म के लोग रहते हैं और आज इस मंच पर वो मुझे दिखाई भी दे रहा है। हमारे बीच विभिन्न समप्रदायों से पार्षद निर्वाचित होकर समाज की सेवा करने के पूर्व की प्रक्रिया के तहत् संवैधानिक शपथ ग्रहण करने बैठे हैं। मैं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के साथ मंचासीन सभी नव-निर्वाचित पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएॅं देता हूॅं। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी को आशीर्वचन देते हुए सभी को आपस में मिलकर समन्वय बनाकर शहर हित में कार्य करने की सलाह दी ।
◆ धर्माचार्य रहे उपस्थित..…
शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ पूज्य साधू संतों एवं मंचासीन सभी अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया गया तद्पश्चात् वंदेमातरम का गायन हुआ। इसके उपरांत उपस्थित पूज्य साधू संतो स्वामी सुबुद्धानंद जी महाराज, जगतगुरू राघव देवाचार्य जी महाराज, स्वामी गिरीशानंद जी महाराज, स्वामी मुकुंददास जी महाराज, स्वामी रामदास जी महाराज, स्वामी चैतन्यानंद जी महाराज, मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी जी, विशप जेराल्ड अल्मेड़ा जी, मुख्यग्रंथी सरदार हरजीत सिंह जी, साध्वी स्वामी विभानंद जी, स्वामी राधेचैतन्य जी महाराज, स्वामी अशोकानंद जी महाराज, महंत स्वामी चंद्रशेखरानन्द जी महाराज, स्वामी पगलानंद जी महाराज, श्री अनूप शास्त्री जी महाराज, एवं मंचासीन अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, पूर्व वित मंत्री, मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र तरूण भनोत, पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, एवं विधायक, पूर्व विधानसभा क्षेत्र लखन घनघोरिया, विधायक उत्तरमध्य विधानसभा क्षेत्र विनय सक्सेना, विधायक बरगी विधानसभा क्षेत्र संजय यादव, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, आदि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्यजनों के अलावा पूर्व जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ, के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण भी मौजूद रहे।