टॉप न्यूज़

एफआईआर के 24 घंटे के अंदर आरोपित फादर पाल्सन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर उठ रहे सवाल

News Investigation "The Real Truth Finder"

✒️ विलोक पाठक

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन

जबलपुर तिलवारा थाना अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में आरोपी फादर पाल्सन की मृत्यु हो गई थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। उल्लेखनीय है कि सैंट नॉरबर्ट स्कूल द्वारा अधिक फीस वसूली व करोड़ों की रकम डमी संस्थाओं भेजने के मामले को लेकर मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात प्रबंधन के प्राचार्य समेत 6 लोगों पर दमोह कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर मामले में मुख्य भूमिका में रहे फादर पाल्सन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व प्राचार्य फादर पॉल्सन पाटन तहसील में स्थित गंगाई क्षेत्र में अपने फार्म हाउस से अपने अकाउंटेंट एंथोनी के साथ बाइक पर आ रहे थे। जहां तिलवारा के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस के अनुसार बायपास रोड पर तिलवाड़ा से लम्हेटा तिराहा के बीच वाटर प्लांट के सामने दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। जिनके पास में ही बाइक क्रमांक एमपी 34 एमसी 2172 पड़ी मिली। इस दौरान सैंट अगस्टाइन स्कूल के प्राचार्य पॉल्सन मृत पाए गए थे वहीं उनका दूसरा साथ ही एंथोनी गंभीर रूप से घायल था। जिसे मेडिकल में भर्ती कराया गया। फादर की मौत को लेकर कई सवाल जन्म ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि फादर पाल्सन को चर्च व मिशनरी स्कूल के एक से अधिक उच्च पदों पर अगस्त रहने के कारण प्रोटोकॉल मिलता था। तमाम लग्जरी गाड़ियों की व्यवस्था होने के बाद बावजूद वह बाइक से कैसे आ सकता है। यह एक सवाल बना हुआ है वह बाइक भी दमोह के थियोफिल सोरेन्ग निवासी सेंट नार्बट परिसर शांति निकेतन मागंज वार्ड 4 के नाम पर दर्ज है। वहीं डीआईजी अतुल सिंह के अनुसार अकाउंटेंट एंथोनी को होश आ गया है डॉक्टर के क्लीयरेंस के बाद उसके बयान नोट कराए जाएंगे जिससे स्थिति स्पष्ट होगी।

बहरहाल जो भी हो परंतु फिर के 24 घंटे के भीतर आरोपी फादर की मृत्यु ने कई सवालों को जन्म दिया है गहराई से यदि इसकी जांच की जाए तो कई परतें  खुल सकती है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close