महाराष्ट्र के अमरावती में हिंसा और बवाल, पत्थरबाजी-लाठीचार्ज के बाद धारा 144 लागू
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में त्रिपुरा मामले को लेकर प्रदर्शन होने के बाद भाजपा ने विरोध का आयोजन किया था , इस दौरान हिंसा और बवाल के बाद पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है.
त्रिपुरा में हुई हिंसा को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन की बात सामने आ रही है इसी तारतम्य महाराष्ट्र के अमरावती एवं अन्य दो शहरों में तनाव कि स्थिति हो गई | जिसे देखते हुए अमरावती में धारा 144 लगा दि गयी है. उल्लेखनीय है कि जिले में भाजपा की तरफ से बुलाए गए बंद के दौरान अचानक हिंसा भड़क उठी, जिसमें कुछ शरारती तत्वों ने जमकर पत्थरबाजी की. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करते हुए.जमकर लाठियां बरसाईं. उल्लेखनीय है कि पिछले समय त्रिपुरा में हुई हिंसा के खिलाफ महाराष्ट्र के अमरावती जिले में शुक्रवार को कुछ मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों पर पथराव कर दिया था, जिसके बाद इलाके के कई हिस्सों में तनाव फैल गया था. भाजपा ने इसी हिंसा के खिलाफ आज अमरावती में बंद का आह्वान किया था. सूत्रों के अनुसार सुबह भाजपा के बंद के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में लोग भगवा झंडा लेकर शामिल हुए थे. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की इस नारेबाजी के बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पत्थर उठा कर दुकानों पर फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस ने अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी प्रयास किए एवं स्थिति कंट्रोल ना होने पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया . फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और ज्यादातर जगहों पर पुलिसबल तैनात किया गया है.
भाजपा ने कहा की इस साजिश में शामिल दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम महाराष्ट्र में हो रहे विरोध और हिंसा की निंदा करते हैं. उन्होंने बताया की त्रिपुरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फर्जी तस्वीरों का पर्दाफाश किया है. मैं अमरावती के लोगों से सामाजिक सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि हम कल की हिंसा (अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में रैलियों में) की निंदा करते हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों ने इन विरोध प्रदर्शनों को आयोजित किया है, उन पर यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी थी कि विरोध शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाए. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वल्से ने कहा, नांदेड़, मालेगांव और अमरावती समेत कई जगहों पर पत्थरबाजी हुई. मैंने हिंदू, मुस्लिमों से शांति बनाए रखने की अपील की.” उन्होंने कहा, “अब स्थिति नियंत्रण में है. मैं खुद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के जरिए इस पर नजर रख रहा हूं. अगर कोई दोषी पाया गया, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.”