अपराधटॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

ATM लुटने से बचा…लॉर्डगंज पुलिस ने दबोचे बदमाश

जबलपुर हथियारों से लैस होकर शातिर बदमाशों द्वारा कछपुरा रोड स्थित एटीएम को लूटने की योजना बनाई जा रही थी। इससे पहले कि बदमाश अपने इरादों में सफल हो पाते पुलिस की तत्परता के चलते वारदात से पहले ही यह गिरफ्तार हो गए।
लॉर्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पुराने रेल्वे फाटक के पास भूलन मंदिर के पीछे झाड़ियों में छिप कर 5-6 बदमाश बैठकर आपस चर्चा कर रहे हैं कि देर रात कछपुरा वाले एसबीआई एटीएम को तोड़कर रूपये निकालना है, एटीएम में अच्छा पैसा मिलेगा, और अगर कोई व्यक्ति या पुलिस वाला एटीएम केा तोड़ते समय आ जाता है और रूकावट डालता है तो तीन लोग बाहर रहकर अपने पास रखे हथियार से आने वाले लोगों पर हमला करेंगे, मारेंगे और सभी अपने अपने हथियारों का उपयोग करेंगे और रूपये लेकर वहां से भाग जायेंगें।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही थाना प्रभारी द्वारा टीमें गठित कर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। जहां भूलन मंदिर की आड़ में खड़े होकर सुना गया, 5-6 बदमाश आपस में अलग अलग आवाज में चर्चा करते हुये कछपुरा ब्रिज के पास स्थित एस.बी.आई. ए.टी.एम. में डकैती डालने की योजना बना रहे थे । घेराबंदी करते हुये 4 बदमाशोें को पकड़ा गया, एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग भागने में सफल हो गया पूछताछ कर पकडे गये बदमाशों ने नाम पता पूछने पर अपने नाम 1-राजा सोनी उर्फ आशीष सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी शांतिनगर समता कालोनी, गोहलपुर, 2-सत्यम रजक उम्र 23 वर्ष निवासी नारायण चौक द्वारका नगर घमापुर, 3-हर्ष यादव उर्फ अंशू यादव उम्र 21 वर्ष निवासी परसवाड़ा कालोनी धनवतंरीनगर न्यू रानीताल बस्ती, 4-सतीष सेन उम्र 19 वर्ष निवासी हिनौती तालाब के पास पनागर बताते हुये अंधेरे का फायदा उठाकर भागने वाले का नाम अंशुल केवट निवासी मदनमहल बताये।

सभी की तलाशी लेते हुये राजा सोनी से कमर में खोसा हुआ एक देशी पिस्टल लोडेड जिसकी मैगजीन में 6 कारतूस, लोड है, हर्ष यादव से कमर मे खोसा हुआ देशी 1 कट्टा लोडेड जिसमें एक कारतूस लोड था एवं एक प्लास्टिक की टार्च, सत्यम रजक की पेंट की जेब में रखा बटनदार चाईना चाकू एवं एक पेंचकस, सतीश सेन से छोटी लोहे की सब्बल , एक हथोड़ी जप्त करते हुये, उपरोक्त पकड़े गये बदमाशों के द्वारा अवैध शस्त्र लेकर डकेती की तैयारी करने के प्रयोजन से एकत्रित होना पाया जाने पर सभी आरोपियेां के विरूद्ध धारा 399, 400, 402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरेापी अंशुल केवट की तलाश जारी है ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close