गोसलपुर के युवक का शव शहडोल में जली हुई कार की डिक्की में मिला, परिवार स्तब्ध

न्यूज़इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर/ बीते 18- 19 अप्रेल शुक्रवार की मध्य रात्रि को शहडोल हाइवे से करीब 50 मीटर अंदर एक जली हुई कार मिलने की सूचना मिली जिसकी आग में काबू पाने दो घण्टे लग गये थे । जिसकी तलाश करने पर जली हुयी कार की डिक्की में एक जला हुआ शव बरामद हुआ था जिसमे शुरुआती कायाश में किसी पुरुष का शव होने की संभावना हुई जब शिनाख्त की गई तो मृतक की पहचान मोनू सिंह पिता रणवीर सिंह 40 वर्ष गोसलपुर जिला जबलपुर के रूप में हुई जैसे ही मृतक के परिजनों को जानकारी लगी सभी स्तब्ध रह गए।
पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी -शहडोल के बीच पूरी तरह जली हुई हालत में कार मिली है, इस कार के पीछे सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक इंसानी शव मिला है,जो पूरी तरह जला हुआ है, मृतक के शरीर मे एक जला हुआ बेल्ट मिला था जिससे प्राथमिक रूप से इंसानी शव को युवक का शव होना पाया था । मृतक की पहचान मोनू सिंह पिता रणवीर सिंह 40 वर्ष वार्ड 16 गोसलपुर जिला जबलपुर के रूप में हुई फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक डॉक्टर्स टीम पहुंच कर सूक्ष्मता से सबूत जुटाए हैं,और घटना के सम्बब्ध में ज़रूरी गहनता से जांच कर रही है। यह वारदातों घुनघुटी के आगे मदारी ढावा और जेके काम्प्लेक्स के बीच अर्जुनी मार्ग की बताई है, जो शहडोल हाइवे से करीब 50 मीटर की दूरी पर थी।इसके अलावा घटनास्थल के बारे में पुलिस टोल प्लाजा सहित हाइवे के किनारे में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी एकत्रित कर सुराग खंगालने की तैयारी में जुटी है।
ससुराल में कोयला का व्यापार करता था युवक
पुलिस ने बताया कि कार मालिक संस्कार सिंह के बताए अनुसार उसके जीजा कार चलाते थे, जो जबलपुर के गोसलपुर निवासी थे और अनूपपुर में रहकर कोयला से जुड़ा कारोबार करते थे। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जबलपुर से परिजनों को बुलाया था।
गमगीन महौल में हुआ अंतिम संस्कार
मृतक मोनू का जला हुआ शव जब गृहग्राम गोसलपुर पहुंचा तो शव की स्थिति देख सभी नगरवासी स्तब्ध रह गए और और पूरे नगर के लोग गमगीन नजर आए जबकि परिवार में मोनू के दो बड़े भाई है जिनमे मोनू सबसे छोटा था वहीं मृतक मोनू की दो वर्ष की बच्ची भी है जिसके सिर से पिता का साया भी उठ गया। ऐसे माहौल में हर कोई परिवार को सांत्वना देते नजर आए। जिसका अंतिम संस्कार सोमवार को गोसलपुर में किया गया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।