मध्य प्रदेश में बड़ी मात्रा में विस्फोटक के साथ 6 आतंकी गिरफ्तार…
खुफिया एजेंसी कर रही पूछताछ..
भोपाल- खुफिया एजेंसियों ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपााल में ऐशबाग इलाके से 6 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं, आतंकी पुराने शहर में ऐशबाग थाने से 200 मीटर की दूरी पर फातिमा मस्जिद के पास बिल्डिंग में किराए का घर लेकर रह रहे थे। इस कार्रवाई के साथ ही एक और छापा शहर के बाहर करौंद इलाके में भी मारा गया, आतंकवादियों से कई बोरी धार्मिक साहित्य, दर्जन भर से ज्यादा लैपटाप जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद घर को सील कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इन आतंकवादियों के तार उत्तर प्रदेश के देवबंद से जुड़ रहे हैं, आतंकवादी ऐसा स्थान होते थे जहां मुस्लिम बाहुल्य इलाका हो एवं अधिकतर ऐसे कॉलेज में एडमिशन लेते थे जिनमें ज्यादातर मुस्लिम छात्र हो | बताया जा रहा है कि सभी आतंकी छात्रों के भेष में यहां रह रहे थे, ये कालेज में पढ़ने वाले युवाओं को बहकाकर आतंकी गतिविधियों में शामिल करने का कर रहे थे काम। खुफिया एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि ये कहां से जुड़े हैं एवं किस स्थान के हैं। इनके घर से बड़ी मात्रा मे सामग्री जब्त की गई है। खुफिया एजेंसी गिरफ्तार आतंकियों को अज्ञात स्थान पर लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस पूरे ऑपरेशन को देर रात 3 बजे करीब अंजाम दिया गया इस ऑपरेशन में पुलिसकर्मियों ने सीधे गोली मारकर दरवाजे का ताला तोड़ा एवं आतंकवादियों को पकड़ लिया | इनकी गिरफ्तारी के बाद उस कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं है। वहीं स्थानीय सूत्रों का कहना है कि करीब तीन महीने से दो लोग यहां किराए पर रह रहे थे।
बिल्डिंग की मालिक नायाब जहा के अनुसार एक सलमान नाम का युवक कंप्यूटर सुधारने इनके घर आया था तब उसने अपने किसी परिचित के लिए मकान खाली होने का बात कही थी जब उक्त युवक रहने आए तो मकान मालकिन ने से आधार कार्ड व अन्य कागज मांगे थे जिसे उन्होंने टाल दिया जब अधिक जोर दिया तो उन्होंने कहा कि पदार्थ में मकान खाली करके जा रहे हैं इसके बाद मकान मालिक ने उनसे कागजात नहीं मांगी
सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसी होने इस पूरे ऑपरेशन को पूरी तरह सीक्रेट रखा। यहां तक की स्थानीय थाने को भी इसकी कोई धनक नहीं लगने दी गई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आतंकियों का मिलना बड़ी बात मानी जा रही है। इसके पूर्व सिमी आतंकियों से मध्य प्रदेश का कनेक्शन रहने की बात सामने आती रही है | उज्जैन इंदौर समेत मध्यप्रदेश में पहले भी सिमी आतंकवादियों का रहा मूमेंट… बहरहाल जो भी हो परंतु खुफिया एजेंसियों ने कुशलता दिखाते हुए सफल ऑपरेशन चलाया एवं आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया |
👉 नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
🔛 Dailyhunt -: http://dhunt.in/ta430?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
🔛 Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
🔛 facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
🔛 Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
🔛 Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
📡 newsinvestigation.tv