आजादी के अमृत महोत्सव में अनूठी तिरंगा यात्रा ….हाथ में तिरंगा लेकर उफनती पुन्य सलिला नर्मदा में तैराकों के साथ कूदे कलेक्टर
जबलपुर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में देशभक्ति का जुनून उभर रहा है ,इसी तारतम्य जबलपुर के जिलहरी घाट से तिलवारा घाट तक लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर तैरते हुए यात्रा निकाली | इसमें सबसे अनूठी बात यह रही कि जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी भी इस उफनती नर्मदा में तिरंगा लेकर कूद पड़े | इस अनूठी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोगों का जोश बढ़ाने के लिए कलेक्टर के इस कदम सर्वत्र प्रशंशा की जा रही है | स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हर साल की तरह पुण्य सलिला मां नर्मदा में तैराकों द्वारा निकाली जाने वाली अखंड भारत संकल्प यात्रा का जोश-खरोश देखते ही बन रहा था। बारिश में उफनाती नर्मदा में तैराकों ने जिलहरीघाट से लेकर तिलवाराघाट तक उफनाती लहरों के बीच हाथों में तिरंगा लिए तैरते जा रहे थे। श्याम बैंड के वादक राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन बैंड पर बजाते हुए तैराकों के साथ चल रहे थे । मार्ग में तैराकों का जोश देखते ही बन रहा था जो नर्मदाजी में कलाबाजी खेलते हुए तैरते हुए तिलवारा तक पहुंचे। आपको बता दूं कि विगत 14 वर्षों से जबलपुर के तैराकों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है , जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहते हैं | लोगों में देशभक्ति का जुनून उफनती नर्मदा में तैरने के रिस्क को भी लेने मजबूर करता है | इस तिरंगा यात्रा में समाज से जुड़े विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होते हैं | वरिष्ठ पत्रकार संजय सिन्हा विवेक यादव संजय यादव अशोक ग्रोवर, दीपक असरानी, राजुल दुबे, विनोद मोठहा, राजेश मिश्र पूनम ग्रोवर, ममता सोनी, योगिता चौकसे, नन्हे बच्चों में भूमिका गोस्वामी, वंशिका गोस्वामी, निकुंज यादव, उत्कर्ष यादव, पूर्वी मोठहा आदि तैरते हुए तिलवारा तक पहुंचे।