जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा बालकों की संस्था में वृक्षारोपण
मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार व माननीय प्रधान जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सक्सेना के मार्गदर्षन में बाल सम्प्रेक्षण गृह, बाल गृह एवं बाल कल्याण समिति परिसर गोकलपुर रांझी, जबलपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती ममता जैन, विषेष न्यायाधीष (एट्रोसिटि) श्री सुनील कुमार जैन , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उमाषंकर अग्रवाल, जिला न्यायाधीष श्री संजय जैन, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किषोर न्याय बोर्ड जबलपुर श्रीमती मंजू सिंह एवं सदस्यगण श्रीमती रितु शर्मा , सुश्री नीतू पाण्डे ,जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एम. जीलानी, अधीक्षिका सम्प्रेक्षण बाल गृह ,श्रीमती आंकांक्षा सिंह तोमर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री यषवंत ठगेले एवं सदस्य सुश्री माया पाण्डे , श्री अनुज शर्मा आदि द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया।
उक्त योजना के अंतर्गत शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज के परिसर में अन्य संस्था के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया एवं उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पंच-ज अभियान के अंतर्गत संपूर्ण जिले में पौधा रोपण का कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से किया जा रहा है। तहसील विधिक सेवा समिति सिहोरा एवं पाटन में भी 1000-1000 पौधों का रोपण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के सचिव श्री उमाषंकर अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि पंच-ज अभियान के अंतर्गत लगभग 5000 पौधा रोपण किया जाने का लक्ष्य रखा है। उक्त पौधा रोपण के कार्यक्रम में जिले के समस्त शासकीय व अषासकीय संस्थानों को अधिक से अधिकर पौधा रोपण करने हेतु अनुरोध किया गया है।