आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्रामों में आयोजित हुए विधिक जागरूकता शिविर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 08.10.2021 को ग्राम बम्हनी, देवरी, धनपुरी व पहाडीखेड़ा जिला जबलपुर में जागरूकता शिविर आयोजित हुए, जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री नवीन कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से आमजन को निशुल्क विधिक सहायता एवं राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के अतिरिक्त शासन की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया गया। उक्त ग्रामों के अतिरिक्त रिछाई, शारदा नगर, बीजापुरी, कुडारी, मेहगांव, उमरिया, डंूडी व मलहरा आदि में भी ग्रामवासियों को निःषुल्क विधिक सहायता, नालसा, सालसा एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
उक्त शिविर में मुख्य रूप से श्री मनीष सिंह ठाकुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री एम0 जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैरालीगल वालेंटियर्स, सरपंच, सचिव आदि की सहभागिता रही।