कुटुम्ब में रहकर बंद मुट्ठी की तरह मूल्यवान रहें : बाबा नन्दलाला जोशी
भारत माता का वैभव अक्षुण्ण रहने का आधार हमारी संस्कृति की वैज्ञानिकता है, हमारा समाज एक खुशहाल कुटुम्ब के रूप में जीवन के हर आयाम सफलता से जीता आया है, कुछ शताब्दी कई कारणों से हम परतंत्र रहे हैं किन्तु हमारा समाज न केवल अपने आप को बचाये रहा अपितु इन परकीयों से निरंतर संघर्ष रत भी रहा है। हम कुटुम्ब में रहकर बंद मुट्ठी की तरह मूल्यवान रहें और टूटने नहीं पायें यही हमारी शक्ति है इसकी समग्रता पर समाज के कुशल चितेरे #कविहृदय_बाबा_नंदलाला_जी_जोशी का पाथेय प्राप्त करने नगर के गण्यमान्य जागरूक नागरिक विद्या भारती के सांस्कृतिक कक्ष में बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कुटुम्ब प्रबोधन जबलपुर के माध्यम से दस मई मंगलवार को सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में केसरवानी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता और कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के प्रान्तीय सहसंयोजक श्री पुरुषोत्तम शर्मा की अपेक्षाएं भी उपस्थित बन्धुओं और बहिनों ने सुना। उपस्थित सभी परिवार इन मोतियों को आगे भी बिखेरेंगे इस आशय के साथ श्री राकेश केसरवानी ने सभी का हृदय से आभार प्रकट किया।