शादी समारोह से लौट रहे, सराफा व्यापारी की पत्नी सहित मौत

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर/ आये दिन हो रही फोरलेन में दुर्घनाएं जिससे लोगों में डर का माहौल बना रहता है, गोसलपुर रामपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलटने से कटनी के सराफा व्यवसायी मनोज कस्तवार एवं उनकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना अभी दोपहर करीब साढ़े बजे के आसपास की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सराफा बाजार कटनी निवासी मनोज कस्तवार पत्नी के साथ जबलपुर में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। और आज सुबह वह अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक एम पी 21 सीबी 1645 से कटनी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मनोज कस्तवार और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की खबर सुनने के बाद परिजनों और सराफा व्यापारियों में शोक की लहर फैल गयी हैं । मौके पर पहुंची गोसलपुर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल भेज दिया है।