प्रतिमा तोड़ने को लेकर विवाद
✍️ योगेशचौधरी
■ भिंड के फूप इलाके के कुंअर गढ़ गांव में सामुदायिक भवन में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो समाज के लोगों में विवाद हो गया। इस विवाद के चलते कुंअर गढ़ गांव में तनाव का माहौल हो गया। विवाद की सूचना मिलते ही भिंड एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित करते हुए अंबेडकर की प्रतिमा को सामुदायिक भवन से हटाया। दरअसल कुँअर गढ़ गांव में कुछ लोगों ने गांव में स्थित सामुदायिक भवन में बिना किसी अनुमति के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। प्रतिमा स्थापित होती गांव के अन्य लोगों ने आपत्ति जताई और मूर्ति हटाने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर गांव में तनाव हो गया और कुुुछ लोग हंगामा करने लगे। लोगों को हंगामा करते देख गांव में अन्य लोग मैदान में उतर आए जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामले की खबर मिलते ही भिण्ड एसपी मनोज सिंह और कलेक्टर वीरेंद्र रावत दल बल के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस प्रशासन ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन कुछ लोग अधिकारियों से ही बहस करने लगे इसके बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रित किया और पुलिस ने सामुदायिक भवन में स्थापित की गई अंबेडकर की प्रतिमा को भी हटाया फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है।