देर शाम जवारा जुलूस के लिए गए युवक का सिर कुचला सिर शव मिला

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
कटनी/ शहर से लगी हुई बस्ती में जवारा विसर्जन जुलूस के दौरान 42 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की जानकारी मिलते ही हड़कंप सा हो गया ।कटनी में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी बेल वेदर स्कूल के पास सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसमे सनोद कोल की आज सुबह लाश मिली जो कि मृतक सिनोद कोल कृषि उपज मंडी कटनी में पल्लेदारी का काम करता था। पुलिस जांच में आपसी विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। जबकि पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगने से जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना बताई जा रही है ।
आज बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी । मृतक सिनोद कोल मंगलवार की रात को जवारा विसर्जन के जुलूस देखने निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा और दूसरे दिन उसके लहूलुहान शव पड़े होने की सूचना मिली। वहीं सूत्रों के अनुसार घटनास्थल की जांच से पता चलता है कि सिनोद की हत्या पत्थर पटक कर की गई है,स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचे। आपसी विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।